Advertisment

नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, गृह कर बकाया पर फॉर्चूना इंडस्ट्रीज़ और IILM कॉलेज सील

लखनऊ नगर निगम बकाया ग्रह कर को लेकर एक्शन मोड में नज़र आ रहा है। ग्रह कर जमा करने की अंतिम तारीख से पहले ही बड़े बकायादारों पर सीलिंग की कार्रवाई जारी है।

author-image
Mohd. Arslan
nagar nigam

लखनऊ नगर निगम Photograph: (Social Media)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

नगर निगम लखनऊ के जोन-4 ने गृह कर के बड़े बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार सुबह दो प्रमुख संस्थानों को सील कर दिया। इनमें सुल्तानपुर रोड स्थित फॉर्चूना इंडस्ट्रीज और हनिमेन चौराहे पर स्थित IILM कॉलेज शामिल हैं।

फॉर्चूना इंडस्ट्रीज़ पर 48 लाख का बकाया

नगर निगम के अनुसार, फॉर्चूना इंडस्ट्रीज़ पर 48 लाख रुपये का गृह कर बकाया था। बार-बार नोटिस भेजे जाने और भुगतान न करने के कारण गुरुवार सुबह निगम की टीम ने यह कार्रवाई की। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बकाया कर जमा करने तक यह सील जारी रहेगी।

IILM कॉलेज पर 28 लाख का गृह कर बकाया

नगर निगम जोन-4 की दूसरी बड़ी कार्रवाई लखनऊ के हनीमेन चौराहे स्थित IILM कॉलेज पर हुई। इस संस्थान पर 28 लाख रुपये का गृह कर बकाया था। कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद भुगतान न होने पर नगर निगम की टीम ने कॉलेज को सील कर दिया।

नगर निगम का बकायेदारों पर शिकंजा

नगर निगम लखनऊ के जोन-4 के अधिकारियों ने कहा कि बड़े बकायेदारों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जिन संस्थानों ने गृह कर का भुगतान नहीं किया है, उन्हें जल्द से जल्द अपना बकाया चुकाने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा उनके खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। नगर निगम प्रशासन ने शहर के सभी गृह कर बकायेदारों से अपील की है कि वे समय पर अपना कर जमा करें, ताकि ऐसी कठोर कार्रवाई से बचा जा सके।

Advertisment
Advertisment
Advertisment