Advertisment

STF की बड़ी कार्रवाई: एक लाख का इनामी लुटेरा वैभव सिंह encounter में गिरफ्तार, आठ साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय

STF को एक बड़ी कामयाबी मिली है। लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र में व्यापारी से हुई सनसनीखेज लूट की घटना में वांछित एक लाख रुपये के इनामी अपराधी वैभव सिंह को STF ने एक साहसिक मुठभेड़ के बाद पीजीआई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Shishir Patel
encounter

मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

राजधानी लखनऊ में विकासनगर थाना क्षेत्र में व्यापारी से हुई लूट की सनसनीखेज वारदात के मुख्य आरोपी और 1 लाख के इनामी बदमाश वैभव सिंह को यूपी एसटीएफ ने साहसिक मुठभेड़ के बाद पीजीआई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान वैभव सिंह के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।

28 मार्च को लूट की घटना को दिया था अंजाम 

वैभव सिंह की गिरफ्तारी के साथ ही 28 मार्च को व्यापारी से लूट के मामले में शामिल आखिरी प्रमुख आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। STF ने उसके पास से एक अवैध .30 बोर की पिस्टल, जिंदा व खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, नकद 1,570 और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

गैंग बनाकर करता था वारदात, आठ साल रहा जेल में

वैभव सिंह मूल रूप से मझगवां राम गुलाम, पोस्ट थोकमाधव, थाना बघौली, जनपद हरदोई का निवासी है। वह कई वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और हरदोई व सीतापुर की जेलों में करीब आठ साल तक बंद रह चुका है।उसे STF ने गुप्त सूचना के आधार पर पीजीआई थाना क्षेत्र में डलौना क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी।

ऐसे रची गई थी लूट की साजिश

पुलिस जांच में सामने आया है कि लूट की साजिश व्यापारी पंकज अग्रवाल के पूर्व ड्राइवर प्रेम बहादुर सिंह ने रची थी। उसने अपने चचेरे भाई सोनेन्द्र सिंह और अन्य साथियों – वैभव सिंह, गौरव मिश्रा, सुशील मिश्रा, सतीश सिंह और अनुज मौर्य – के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई।प्रेम बहादुर को व्यापारी के पैसों के मूवमेंट की पूरी जानकारी थी, जिसे उसने सोनेन्द्र को दी। इसके बाद सोनेन्द्र ने वैभव और बाकी गैंग के सदस्यों को इस लूट में शामिल किया।

मुख्य आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

Advertisment

इस लूटकांड में शामिल अन्य आरोपी – प्रेम बहादुर सिंह, सोनेन्द्र सिंह और गौरव मिश्रा को 30 मार्च को STF द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं एक अन्य इनामी अभियुक्त सुशील मिश्रा को 7 अप्रैल को प्रयागराज से पकड़ा गया था।

वैभव सिंह पर दर्ज हैं कई संगीन मुकदमे

वैभव सिंह पर हत्या, लूट, वसूली और सेक्स रैकेट जैसे संगीन मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं:

2014: हरदोई में फर्जी सचिव बनकर कोटेदारों से वसूली

2016: सीतापुर में सेक्स रैकेट का संचालन

2020: लखनऊ के पारा क्षेत्र में लूट की वारदात

2021: हरदोई में लूट का मामला

2024: जानकीपुरम में मकान में चोरी

विकासनगर लूटकांड में उसकी गिरफ्तारी के लिए 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था।

Advertisment
Advertisment