Advertisment

Crime News : मानक नगर स्टेशन पर बम की अफवाह से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

मानक नगर स्टेशन पर उत्सर्ग एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन की सघन जांच के बाद सूचना फर्जी निकली। देश में युद्ध जैसे हालात को देखते हुए रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और सैन्य ठिकानों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

author-image
Shishir Patel
photo

रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। भारत में पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालात के बीच लखनऊ के मानक नगर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। यह अलर्ट कानपुर से मिला, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए। मानक नगर स्टेशन पर खड़ी 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस को तत्काल रोककर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

ट्रेन के हर कोच की जांच के बाद यह सूचना फर्जी निकली, लेकिन तब तक पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच चुकी थी।सूचना के बाद ट्रेन को रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की मदद से पूरी जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। हालांकि यह बम की सूचना झूठी साबित हुई, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने का एक और संकेत जरूर दे गई।

 रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और छावनियों की सुरक्षा कड़ी

देश के हालातों को देखते हुए रेलवे, एयरफोर्स और मिलिट्री कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज जैसे प्रमुख शहरों के रेलवे स्टेशनों पर ड्रोन से निगरानी की तैयारी है। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की छुट्टियां निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रेलवे अफसरों ने सभी यूनिटों को हाई अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं।लखनऊ के चारबाग और लखनऊ जंक्शन जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर 155 सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है। इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम (ISS) को अपग्रेड किया गया है। साथ ही, कंट्रोल रूम से ड्रोन निगरानी की व्यवस्था भी लागू की जा रही है।

यह भी पढ़े : Power Cut : इन इलाकों में बत्ती रहेगी गुल, RDSS योजना के अंतर्गत होंगे मरम्मत कार्य, घंटों ठप रहेगी सप्लाई

Advertisment

राज्य में रेड अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी नजर, खुफिया एजेंसियां सतर्क

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ और एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। हर यात्री की बोर्डिंग से पहले गहन जांच की जा रही है। बुलेटप्रूफ वाहनों से एयरपोर्ट परिसर में लगातार गश्त की जा रही है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे फ्लाइट से कुछ घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे ताकि जांच प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर सभी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नेपाल सीमा समेत सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर एसएसबी के साथ प्रदेश पुलिस ने संयुक्त गश्त शुरू कर दी है। संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया तंत्र पूरी तरह सक्रिय है। हर सूचना गृह मंत्रालय तक भेजी जा रही है।

Advertisment
Advertisment