Advertisment

Lucknow News : ब्राजील के प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम कचरा प्रबंधन की तारीफ

महापौर सुषमा खर्कवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने संयंत्र में चल रही फ्रेश वेस्ट (ताजा कचरे) और लीगेसी वेस्ट (पुराने कचरे) के वैज्ञानिक निस्तारण की प्रक्रिया का अवलोकन किया।

author-image
Abhishek Mishra
Brazilian delegation praises Lucknow Municipal Corporation waste management

ब्राजील के प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम कचरा प्रबंधन की तारीफ Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ नगर निगम के शिवरी स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र का मंगलवार को ब्राजील के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया। कमारा इंडो ब्राजेलेरिया के सीईओ पाउलो अज़ेवेडो और सीओओ गुस्तावो रामोस के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने तकनीक और कार्यप्रणाली को सराहते हुए इसे ब्राजील में लागू करने की मंशा जताई। 

Advertisment

ब्राजील में भी ऐसी ही तकनीक की आवश्यकता

महापौर सुषमा खर्कवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने संयंत्र में चल रही फ्रेश वेस्ट (ताजा कचरे) और लीगेसी वेस्ट (पुराने कचरे) के वैज्ञानिक निस्तारण की प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव और पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने तकनीकी बारीकियों की जानकारी दी। प्रतिनिधिममंडल ने कचरा प्रबंधन के तरीके को आदर्श करार दिया और कहा कि ब्राजील में भी ऐसी ही तकनीक की आवश्यकता है। पाउलो अज़ेवेडो ने कहा, लखनऊ में जो तकनीकी दक्षता और वैज्ञानिक अप्रोच अपनाई गई है, वह ब्राजील के शहरों के लिए भी प्रेरणास्रोत हो सकती है।

यह भी पढ़ें : UPPCB की रिपोर्ट : प्रदेश की नदियों और जलाशयों की शुद्धता में 68.8 प्रतिशत हुआ सुधार

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News : 13 वर्षीय किशोर की नहर में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ नहाने आया था

यह भी पढ़ें : High Court का आदेश : यूपी में 16 वर्ष की सेवा अवधि पूरी कर चुके दरोगाओं को मिलेगा 5400 का द्वितीय ग्रेड पे

Advertisment
Advertisment