Advertisment

Lucknow weather forecast : सुबह से निकली तेज धूप, दोपहर में उमस बढ़ाएगी परेशानी, अगले कुछ दिन रहेंगे गर्म

मौसम विशेषज्ञ डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और मध्य प्रदेश क्षेत्र में बने चक्रवाती दबाव के कारण आज दोपहर में हल्की बारिश संभव है। लेकिन इसके साथ ही आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी।

author-image
Abhishek Mishra
Weather forecast today Lucknow

लखनऊ में सुबह से निकली तेज धूप।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में शुक्रवार की सुबह से तेज धूप देखने को मिली, जिससे गर्मी का एहसास और भी बढ़ गया। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार दोपहर बाद बादल छा सकते हैं और हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) लखनऊ के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

उमस भरा रहा कल का दिन

गुरुवार को भी गर्मी का प्रकोप जारी रहा और अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 2.8 डिग्री अधिक रहा। सुबह के वक्त कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। हवा में नमी का स्तर लगभग 87 प्रतिशत बना रहा, जिससे वातावरण काफी उमस भरा रहा।

पांच दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

मौसम विशेषज्ञ डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और मध्य प्रदेश क्षेत्र में बने चक्रवाती दबाव के कारण आज दोपहर में हल्की बारिश संभव है। लेकिन इसके साथ ही आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। लखनऊ में दिन का मौसम गर्म बना रहेगा और पारा धीरे-धीरे चढ़ सकता है।

हल्की बूंदाबांदी से बढ़ेगी उमस

अतुल सिंह ने बताया कि हल्की बारिश से दोपहर में थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है, लेकिन नमी अधिक होने के कारण उमस भी बढ़ने की आशंका है। हवाओं की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच बनी रह सकती है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि धूप में निकलते समय सावधानी बरतें, अधिक पानी पिएं, हल्के और सूती कपड़े पहनें और आवश्यकता पड़ने पर छाता या रेनकोट साथ रखें।

Advertisment
Advertisment