/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/lxZlW2ecfvE2aSiaODVf.jpg)
बृजेश चौहान बलिया से गिरफ्तार
एसटीएफ यूपी को पनवेल सिटी नवीं मुम्बई (महाराष्ट्र) पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा महाराष्ट्र के व्यापारियों से गुण्डा टैक्स मांगने वाले शातिर अपराधी बृजेश चौहान को बलिया में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। वांछित बृजेश चौहान फरार चल रहा था। बृजेश चौहान के संबंध में पनवेल सिटी पुलिस द्वारा अभिसूचना को साझा करते हुए एसटीएफ यूपी से आवश्यक सहयोग मांगा गया था। इसी संबंध में एसटीएफ की एक टीम बृजेश चौहान के बारे में जानकारी एकत्र कर रही थी।
वीडियो काल करके व्यापारी से मांग रहा था पैसे
रविवार को एसटीएफ की एक टीम बलिया में मौजूद थी। इसी दौरान सूत्रों से जानकारी मिली कि बृजेश चौहान थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कुवंर सिंह तिराहा रामपुर के पास मौजूद है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने अभियुक्त बृजेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ से पाया गया कि बृजेश चौहान पहले मुम्बई में रहा था और धमकी देने वाले दोनो व्यापारी प्रशांत प्रभाकर दलवी तथा चन्द्रकान्त अर्जुन को जानता पहचानता था और यह भी जानता था कि धमकी देने पर दोनों व्यापारी पैसा दे देंगे। इसके द्वारा व्हाट्स-एप पर वीडियो काॅल कर पिस्टल दिखाते हुये उनके बच्चों की हत्या करने की धमकी देते हुये पैसा मांग रहा था।
मुम्बई पुलिस ने एसटीएफ से मांगा था सहयोग
इस संबंध में उक्त दोनों व्यापारियों द्वारा उपरोक्त दोनों अभियोग थाना पनवेल सिटी, नवी मुम्बई पर पंजीकृत कराया गया था। मुम्बई पुलिस की विवेचना से बृजेश चौहान उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया था, जिसकी काफी समय से मुम्बई पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी कि रविवार को एसटीएफ वाराणसी के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। बृजेश चौहान को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली जनपद बलिया में दाखिल किया गया। पनवेल सिटी (महाराष्ट्र) पुलिस द्वारा स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।