/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/XAuD4I0gRNGNpLn1lPbB.jpeg)
AKTU में अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई अब ऑनलाइन
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) ने अंतिम वर्ष की पढ़ाई को डिजिटल माध्यम से संचालित करने का निर्णय लिया है। नए प्रस्ताव के अनुसार बीटेक के आठवें सेमेस्टर की पूरी पढ़ाई ऑनलाइन होगी, जबकि सातवें सेमेस्टर का आधा पाठ्यक्रम डिजिटल मोड में पूरा किया जाएगा। कुलपति प्रो. जे. पी. पांडेय की अध्यक्षता में हुई विद्या परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। इस बदलाव का उद्देश्य अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट वर्क, औद्योगिक अनुभव और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अधिक समय देना है।
MOOCs के माध्यम से कोर्स करने की सुविधा
छात्र अब अपनी सुविधानुसार मासिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (MOOCs) प्लेटफॉर्म के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की गाइडलाइन के अनुसार, अधिकतम 40 क्रेडिट के पाठ्यक्रम ऑनलाइन मोड में संचालित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं का आयोजन करेगा और छात्रों को इनके लिए क्रेडिट भी प्रदान किया जाएगा।
ड्यूल डिग्री प्रोग्राम को मंजूरी
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत ड्यूल डिग्री प्रोग्राम को भी स्वीकृति मिल गई है। अब छात्र AKTU के साथ-साथ किसी अन्य विश्वविद्यालय से ऑनलाइन माध्यम से डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए भी बीटेक करने की सुविधा दी गई है। ऐसे उम्मीदवारों को लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश मिलेगा और उनकी कक्षाएं शाम को संचालित की जाएंगी।
BCA में प्रवेश के नियम बदले
परिषद ने BCA पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 12वीं में गणित विषय की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। अब किसी भी विषय से 12वीं पास छात्र BCA में दाखिला ले सकता है। पहले वर्ष में उन्हें गणित का ब्रिज कोर्स कराया जाएगा ताकि वे आवश्यक गणितीय ज्ञान प्राप्त कर सकें।
डिग्रियों की सुरक्षा के लिए ब्लॉकचेन तकनीक
AKTU ने डिग्री प्रमाणपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाने की भी मंजूरी दी है। इससे दस्तावेज़ों की सुरक्षा और सत्यापन प्रक्रिया पहले से अधिक विश्वसनीय हो जाएगी। इसके अलावा यूपीआईडी नोएडा में संचालित MBA पाठ्यक्रम की 50% सीटें वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए आरक्षित करने पर भी सहमति बनी।