Advertisment

Lucknow Nagar Nigam : मड़ियांव में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, हटाए गए अवैध ठेले-झुग्गियां, 107 वेंडरों का सामान जब्त

नगर निगम के जोनल अधिकारी अमरजीत यादव ने बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस की मदद से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण न हो।

author-image
Abhishek Mishra
Bulldozers run encroachment Madiyanv illegal carts huts

मड़ियांव में अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ नगर निगम द्वारा जोन-3 क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मड़ियांव क्षेत्र में मुख्य सड़कों पर लगे अवैध ठेले, झोपड़ियां और गुमटियां हटाई गईं। नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुल 107 अस्थायी दुकानों का सामान जब्त किया। यह सभी अतिक्रमण क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कर रहे थे।

बुलडोजर की मदद से तोड़े गए अवैध ढांचे

नगर निगम ने मड़ियांव थाने से लगे विभिन्न मार्गों पर बुलडोजर और जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। टीम ने सड़क किनारे लगाए गए फल-सब्जी के ठेले, टीन व लकड़ी की गुमटियां, बांस की झोपड़ियां, लोहे के काउंटर और विज्ञापन बोर्ड समेत अन्य ढांचे हटाए। कार्रवाई में 75 फल और सब्जी के ठेले, 16 गुमटियां, करीब 12 बांस की झोपड़ियां, टीन शेड, लकड़ी और लोहे की बनी गुमटियां, 2 लोहे के काउंटर, 2 अन्य प्रकार के ठेले और लगभग 9 विज्ञापन बोर्ड हटाए गए। यह सारा सामान जब्त कर नगर निगम के गोदाम में भेजा गया।

नियमित रूप से चलेगा अभियान

नगर निगम के जोनल अधिकारी अमरजीत यादव ने बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस की मदद से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण न हो। साथ ही, आम जनता को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे सार्वजनिक स्थलों का उपयोग व्यक्तिगत व्यवसाय के लिए न करें।

Advertisment
Advertisment