/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/PHBGpf6q7cDMHtaRVOTI.jpg)
राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में बुलेट सवार दबंगों ने स्कूटी सवार छात्र और उसके पिता को हेल्मेट से पीटा। जिसमें दोनों के सिर फट गए है। बताया जा रहा है कि बुलेट में छात्र की स्कूटी छू गई। इसी बात को लेकर दबंगों ने पीटना शुरू कर दिया। भीड़ जमा होने पर बुलेट सवार दबंग भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बुलेट में स्कूटी छू जाने को लेकर हुआ विवाद
बता दें कि सराेजनी नगर के आजाद नगर निवासी सौरभ बीए का छात्र है। गुरुवार शाम को सौरभ अपनी स्कूटी से गिंदनखेड़ा की तरफ जा रहा था। जैसे ही नादरगंज पावर हाउस के पास पहुंचा तो तभी उसकी स्कूटी एक बुलेट में छू गई। बस इसी बात पर बुलेट सवार दो लड़के आक्रोशित हो उठे और बीच सड़क पर सौरभ को पीटना शुरू कर दिया। सौरभ ने फोन से इसकी जानकारी पिता रंजीत को दी तो वह भी पहुंच गए। रंजीत ने बुलेट सवार लड़कों को समझाने का प्रयास किया तो उन्हें भी हेलमेट से पीट दिया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल
सड़क पर दोनों बुलेट सवार लड़के पिता और पुत्र को पीटने के बाद वहां से धमकी देते हुए भाग निकले। घायल पिता और पुत्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना उपचार कराने के बाद थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर मिलने पर बुलेट सवार लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से बुलेट सवार लड़कों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।