/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/screenshot_2025-08-05-21-01-09-33_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-08-05-21-01-52.jpg)
अतिक्रमण हटाती नगर निगम की टीम Photograph: (YBN)
लखनऊ शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात में आ रही बाधाओं को देखते हुए नगर निगम की नींद खुल गई है। मंगलवार को एक सघन और बहुस्तरीय अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुगम और सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराना रहा।
IGRS पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का लिया संज्ञान
अभियान के अंतर्गत जोन-6 के वार्ड मल्लाही टोला द्वितीय एवं बालागंज क्षेत्र में कार्रवाई की गई। जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने IGRS पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर पहले मौके का निरीक्षण किया। बरफखाना क्षेत्र में हुई शिकायत का निस्तारण किया गया, जहां सार्वजनिक मार्ग पर अस्थाई दुकानों और ठेलों द्वारा अतिक्रमण किया गया था।
टीम ने ज़ब्त की अतिक्रमण करने वाली सामग्री
इसी क्रम में दुबग्गा सब्जी मंडी गेट नंबर 2 के पास भी नागरिकों द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई की गई। यहां सार्वजनिक मार्गों और फुटपाथों पर अनधिकृत रूप से लगाए गए 20 ठेले, 30 अस्थाई दुकानें, 1 लोहे का जिना, 1 लोहे का तराजू, 6 टायर, 2 लोहे के स्टूल, 3 प्लास्टिक स्टूल, 6 प्लास्टिक कुर्सियां तथा 10 कैरेट सहित अन्य अवैध सामग्री हटाई और जब्त कर ली गई।
अतिक्रमणकारियों को दी गई चेतावनी
नगर निगम टीम द्वारा अतिक्रमणकर्ताओं को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में पुनः इस स्थल पर अतिक्रमण किया गया, तो और अधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र प्रेषित कर अवैध अतिक्रमण की रोकथाम हेतु सहयोग मांगा गया, ताकि अतिक्रमण दोबारा न हो। इस अभियान में जोनल अधिकारी मनोज यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर, कर निरीक्षक धर्मदेव, 296 टीम, क्षेत्रीय पुलिस बल एवं ईटीएफ टीम की संयुक्त भागीदारी रही।