/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/tZ2FoIHjLM1oZS4Wy16p.jpeg)
कैंसर वैज्ञानिक डॉ. अदिरिया हसन को अमेरिका में सीईआई ट्रैवल अवार्ड
अमेरिका के फिलाडेल्फिया स्थित फॉक्स चेस कैंसर सेंटर में शोधरत लखनऊ की वैज्ञानिक डॉ. अदिरिया हसन को प्रतिष्ठित कैंसर एपिजेनेटिक्स इंस्टीट्यूट के सी डेविड एलिस ट्रैवल पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें 6 मार्च को फ्रैंकलिन इंस्टीट्यूट, फिलाडेल्फिया में आयोजित वार्षिक समारोह में प्रदान किया गया। डॉ. हसन पिछले तीन वर्षों से फॉक्स चेस कैंसर सेंटर में कैंसर अनुसंधान कर रही हैं। इससे पहले, उन्हें फॉक्स चेस फेलोशिप भी प्रदान की जा चुकी है। मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली डॉ. हसन ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी में एम.टेक और पीएचडी करने के बाद शोध कार्य के लिए अमेरिका का रुख किया।
वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं का जमावड़ा
फिलाडेल्फिया में आयोजित इस वार्षिक संगोष्ठी में दुनियाभर के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान जीन विनियमन, 3डी जीनोम, उम्र बढ़ने और चिकित्सा विज्ञान से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस वर्ष पुरस्कार पाने वाले अन्य वैज्ञानिकों में क्लो अज़ादेगन, मिल्ली कॉम्ब्स, ऐडन डगलस, धर्मेंद्र कश्यप (भारत), रेबेका स्मिथ और मार्टिन वाल्श शामिल हैं। संगोष्ठी में प्रमुख भाषण स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर एनी ब्रूनेट और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के प्रोफेसर रॉबर्ट किंग्स्टन ने दिया।
वैश्विक मंच पर लखनऊ का नाम रोशन
डॉ. हसन की इस उपलब्धि से लखनऊ और देशभर में गर्व की भावना है। उनके परिवार और परिचितों ने उनकी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय वैज्ञानिकों की भागीदारी बढ़ाने में यह उपलब्धि महत्वपूर्ण मानी जा रही है।