/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/FGICSFV03d7QAB9JYTYM.jpg)
आरटीआई अनुदेशक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के आरटीआई अनुदेशक भर्ती 2021 के अंतिम परिणाम घोषित न किए जाने के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने लखनऊ स्थित आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी लंबे समय से परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस जवाब न मिलने से वे आक्रोशित हैं।
UPSSSC कार्यालय का किया घेराव
लगभग 150 से अधिक अभ्यर्थी विभूतिखंड स्थित PIC-UP भवन के पास इकट्ठा हुए और आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लेकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द भर्ती परिणाम घोषित करने की मांग उठाई। उनका कहना था कि जब परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, तो परिणाम घोषित करने में इतनी देरी क्यों की जा रही है।
पुलिस बल मौके पर तैनात
प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। अधिकारी अभ्यर्थियों को शांत कराने और उनकी मांगों पर विचार करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि जल्द परिणाम जारी नहीं किए गए तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे।
2021 में निकली थी 2406 पदों की भर्ती
अभ्यर्थियों के अनुसार UPSSSC ने 2021 में 2406 पदों के लिए आरटीआई अनुदेशक भर्ती का विज्ञापन निकाला था। परीक्षा संपन्न हो चुकी है और चयन प्रक्रिया के तहत दस्तावेज़ सत्यापन भी पूरा कर लिया गया है। इसके बावजूद अब तक अंतिम परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं, जिससे हजारों अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में हैं।
अभ्यर्थियों की मांग
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता होनी चाहिए और आयोग को जल्द से जल्द परिणाम घोषित करना चाहिए। देरी के कारण कई अभ्यर्थी मानसिक तनाव में हैं, क्योंकि यह उनके करियर से जुड़ा मुद्दा है। अभ्यर्थियों ने आयोग से स्पष्ट जवाब देने और भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की मांग की।