/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/R67epBfYJqK8nLrldBGv.jpeg)
लखनऊ में बेटियों ने मारी बाजी Photograph: (Social Media)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। लखनऊ में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लखनऊ की रहने वाली आरएलबी की छात्रा अनुष्का को 99 प्रतिशत नंबर मिले हैं। वहीं एलपीएस साउथ सिटी की आंचल भारद्वाज को 98.8 प्रतिशत और अनुभूति को 97.8 प्रतिशत नंबर मिले हैं।
अनुष्का ने बिना कोचिंग CBSE बोर्ड में किया कमाल
अनुष्का ने बताया कि उसने अपनी पढ़ाई खुद से की, यानी किसी कोचिंग या ट्यूशन की मदद नहीं ली। वह रोज़ाना नियमित रूप से पढ़ाई करती थी और समय पर हर विषय का रिवीजन करती थी। अनुष्का का मानना है कि किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए सिर्फ पढ़ना ही नहीं, बल्कि बार-बार रिवीजन करना बहुत ज़रूरी होता है, क्योंकि इससे पढ़ा हुआ लंबे समय तक याद रहता है। छात्रा ने बताया कि उसने सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है। उसका किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट नहीं है।
दीवान की बेटी को 94%, अगला लक्ष्य UPSC
थाना गुडम्बा में तैनात दीवान रविंद्र पाल सिंह की पुत्री तन्वी सिंह ने सीबीएससी बोर्ड इंटर में 94 प्रतिशत नंबर पाकर घर वालों का नाम किया रोशन किया है। तन्वी सिंह लखनऊ के लखनऊ पब्लिक स्कूल जानकीपुरम की छात्रा है। तन्वी ने बताया वाह अब यूपीएससी तैयारी करेंगी। यूपीएससी टॉप करना उनका सपना है। ताकि वो अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके।
लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर
सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.41 प्रतिशत अधिक है। 10वीं की तरह सीबीएसई 12वीं में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से काफी बेहतर रहा। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में 91 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं। जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 85.06 प्रतिशत रहा है। कुल 1,11,544 स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 24,867 स्टूडेंट्स ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 1.29 लाख से अधिक बच्चों को कंपार्टमेंटल की कैटेगरी में डाला गया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)