Advertisment

Crime News : चेन स्नैचिंग गैंग का खुलासा, वृद्ध महिला से लूटपाट करने वाले तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना पीजीआई क्षेत्र में वृद्ध महिला से चेन स्नैचिंग की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटी गई ज्वेलरी, तीन अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। ये आरोपी अकेली महिलाओं व बुजुर्गों को निशाना बनाते थे।

author-image
Shishir Patel
photo

चेन लूट की घटना का खुलासा करतीं पुलिस ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।पीजीआई थाना क्षेत्र में घर के बाहर बैठी वृद्धा से चेन छीनने की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए चैन स्नैचिंग गैंग के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से महिला की छीनी गई एक  लॉकेट, चार गुरिया व तीन अवैध तमंचे (.12 बोर, .315 बोर) तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त सूनसान स्थानों पर अकेले बैठे वृद्धों व महिलाओं को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम देते थे। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने पीजीआई पुलिस टीम को 10,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।

यह भी पढ़े : Bulldozer Action : नेपाल बॉर्डर के पास 350 से अधिक अवैध धार्मिक स्थलों पर चला बुलडोजर

गिरफ्तार अभियुक्तों ने दस मई को वृद्धा से छीनीं थे चेन 

10 मई  की शाम लगभग 8 बजे वृंदावन कॉलोनी निवासी माधवी देवी घर के बाहर बैठी थीं, तभी एक अज्ञात युवक उनकी चेन छीनकर फरार हो गया। अगले दिन पीड़िता के पुत्र मोहन सिंह द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिस पर थाना पीजीआई में मुकदमा किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 3 शातिर अभियुक्तों को बरौली क्रॉसिंग के पास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया। 

योजनाबद्ध तरीके से गैंग बनाकर करते थे काम 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान  सुमित चौहान पुत्र राकेश चौहान, निवासी नेपालगंज, थाना पीजीआई, उम्र 20 वर्ष,विकास उर्फ कुल्हड़ पुत्र स्व. महेश बाल्मीकि, निवासी नेपालगंज तेलीबाग, थाना पीजीआई, उम्र 21 वर्ष,आयुष शाक्य पुत्र पवन कुमार शाक्य, निवासी डिफेन्स कॉलोनी तेलीबाग, थाना पीजीआई, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई।  पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वे योजनाबद्ध तरीके से गैंग बनाकर वृद्ध एवं अकेली महिलाओं को निशाना बनाते थे। वारदात के बाद लूटे गए सामान को आपस में बांट लेते थे। तीनों अभियुक्त पहले भी विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News : शाहजहांपुर में आतंकी हमले की फर्जी खबर फैलाने वाले तीन social media अकाउंट्स के खिलाफ FIR

अभियुक्तों का है लंबा आपराधिक इतिहास

सुमित चौहान पर थाना आलमबाग व पीजीआई में 392/411 आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत 4 मुकदमे गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्रवाई।विकास उर्फ कुल्हड़ पर पीजीआई थाना क्षेत्र में बीएनएस व आईपीसी के अंतर्गत तीन मुकदमे, आयुष शाक्य पर थाना आलमबाग व पीजीआई में 392/411 व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत चार मुकदमे दर्ज हैं।थाना पीजीआई की सक्रिय पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी की। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा टीम को 10,000 का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया।

Advertisment
Advertisment