Advertisment

Lucknow News: शहर के 15 चौराहों की ट्रैफिक व्यवस्था में दिखेगा परिवर्तन, मिलेगी लोगों को राहत

डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि स्थाई बैरियर लगाने के लिए विभाग की ओर से पीडब्ल्यूडी को शीघ्र प्रस्ताव भेजा जाएगा। इससे पहले इसी महीने किए गए परीक्षण को लेकर एक समीक्षा बैठक की जाएगी।

author-image
Anupam Singh
fghg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 15 चौराहों पर स्थाई सीमेंटेड बैरियर लगाए जाएंगे। इन स्थानों पर पहले दो महीने तक अस्थायी बैरियर लगाए गए थे, जिनकी सफलता के बाद अब इन्हें स्थाई रूप से स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।

यह चौराहे हैं शामिल

इन चौराहों में पक्का पुल तिराहा, तख्वा तिराहा, एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने, मड़ियांव थाना के सामने, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, गुप्ता तिराहा, किसान बाजार, समिट बिल्डिंग, महाराणा प्रताप चौराहा, वायरलेस चौराहा, छन्दोइया तिराहा, निशातगंज पुल के नीचे, चिनहट तिराहा, मटियारी पुल के नीचे और लोहिया अस्पताल शामिल हैं। यह कदम ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। स्थाई बैरियर से ट्रैफिक को नियंत्रित करना आसान होगा और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी।

क्या बोले डीसीपी ट्रैफिक

डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि स्थाई बैरियर लगाने के लिए विभाग की ओर से पीडब्ल्यूडी को शीघ्र प्रस्ताव भेजा जाएगा। इससे पहले इसी महीने किए गए परीक्षण को लेकर एक समीक्षा बैठक की जाएगी। उसमें मिले सलाहों के अनुसार बैरियर की लंबाई को घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है। शहर के 15 और चौराहों-तिराहों पर स्थाई सीमेंटेड बैरियर लगाए जाएंगे। बैरियर लगाने के लिए पीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। स्थाई बैरियर लगने से ट्रैफिक निर्बाध गति से निकलता रहेगा।

यह भी पढ़ें :Crime News :चिनहट में संदिग्ध हालात में टेल्को कर्मचारी की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

यह भी पढ़ें :Good News : गांवों में ग्रीन चौपाल का गठन करेगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें :UP News : वाराणसी में फिर कोरोना ने दी दस्तक, दो संक्रमित मिले

lucknownews lucknow latest news Lucknow latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment