/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/police-2025-07-10-18-37-15.jpg)
छांगुर बाबा को लेकर जाती पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश एंटी टेर्रिस्ट स्क्वायड ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरीन को सात दिनों की रिमांड पर लिया है। दोनों से गिरोह की सक्रियता, नेटवर्क, विदेश से रूपयों के लेन-देन, अवैध संपत्तियां आदि के बारे में एंटी टेर्रिस्ट स्क्वायड पूछताछ कर रही है। इस दौरान पता चला कि उत्तर प्रदेश के बाहर मुंबई से लेकर दुबई तक जलालुद्दीन ने अपना नेटवर्क फैलाया हुआ था।धर्मांतरण कराकर छांगुर ने अवैध संपत्तियां खड़ी की है।
छांगुर बाबा 15 सौ हिंदुओं का करा चुका है धर्मांतरण
अमिताभ यश ने अभी तक के कार्रवाई के बारे में कहा कि जलालुद्दीन ने करीब पन्द्रह सौ हिंदुओं के धर्मांतरण की बात को कबूल किया है। अवैध संपत्तियों को जब्त करने और ध्वस्त करने की प्रक्रिया जारी है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि बीते पन्द्रह वर्षों से जलालुद्दीन धर्मांतरण के काम को कर रहा है। उसके गिरोह में कई सदस्य है। जिन्हें चिन्हित कर उनकी भी गिरफ्तारी की जा रही है।
खाड़ी देशों से करीब सौ करोड़ की विदेशी फंडिंग की मिली जानकारी
अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था ने कहा कि छांगुर बाबा के गिरोह को खाड़ी देशों से करीब सौ करोड़ रुपयों की विदेशी फंडिंग मिलने की जानकारी सामने आयी है। करीब 40 से अधिक बैंक खातों में यह धनराशि जमा करायी गई थी। छांगुर बाबा ने अभी तक चालीस से ज्यादा बार इस्लामिक देशों की यात्रा की थी। धर्मांतरण के इतने बड़े मामले में विदेशी फंडिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने एंटी टेर्रिस्ट स्क्वायड से सम्पर्क किया है और एफआईआर की मांग की है।
इस्लाम धर्म अपनाने के लिए हर तरह का देता था प्रलोभन
हजारों लोगों का अवैध धर्मांतरण कराने वाला जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा बलरामपुर और आसपास के जिलों की डेमोग्राफी बदलना चाहता था, जिसके लिए वह हिंदुओं को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए हर तरह का प्रलोभन देता था। उसका मंसूबा बलरामपुर में इस्लामिक दावा सेंटर और मदरसा बनाने का भी था। वह हिंदू धर्म के प्रति घृणा और वैमनस्यता फैलाकर शरिया कानून स्थापित कर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहता था। एटीएस ने छांगुर बाबा और उसकी करीबी नीतू उर्फ नसरीन को रिमांड पर लेने के लिए अदालत को यह जानकारी दी है। राजधानी स्थित एनआईए की विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी ने छांगुर बाबा और नसरीन की सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है।
यह भी पढ़ें : Crime News: ट्यूबवेल पर नहाने गई सात साल की बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार