Advertisment

Lucknow News : मजार के पास अतिक्रमण हटाने पर बवाल, दुकानदारों ने KGMU के डॉक्टरों को पीटा

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में शनिवार को अतिक्रमण हटाने गई प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम पर कब्जेदारों ने हमला कर दिया। इस हमले में कई डॉक्टर घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है।

author-image
Shishir Patel
एडिट
kgmu

केजीएमयू में अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में शनिवार को अतिक्रमणकारियों ने अराजकता की सारी हदें पार कर दीं। संस्थान के परिसर में अवैध कब्जा हटाने पहुंची प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम पर कब्जेदारों ने सुनियोजित तरीके से हमला बोल दिया। इस वारदात में रेडियो डायग्नोसिस विभाग के डॉ. दुर्गेश द्विवेदी और डॉ. अनित परिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कई अन्य डॉक्टर और कर्मचारी भी चोटिल हुए।

डाॅक्टरों-कर्मचारियों ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा 

घटना के बाद केजीएमयू परिसर में भारी हंगामा मच गया। डॉक्टरों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हालात बेकाबू होते देख कई थानों की पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाला और अतिक्रमणकारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। पुलिस की सख्ती को देखते हुए अतिक्रमणकरी भाग खड़े हुए है। अतिक्रमणकारियों का स्थानीय लोगों ने भी विरोध कर सड़क पर नारेबाजी की।

यह भी पढ़े : Crime News: होटल में छिपाए गए ओमान के पांच नागरिक, पुलिस छापेमारी में खुलासा, मैनेजर और मालिक पर FIR

केजीएमयू प्रशासन ने कहा-अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा 

केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि संस्थान की की जमीन पर किसी भी हाल में अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय के नेत्र विभाग परिसर में लंबे समय से फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए छह माह पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका था। लेकिन कब्जेदारों ने प्रशासन की चेतावरी को ठेंगा दिखाते हुए कब्जा बरकरार रखा। जब प्रशासनिक टीम शनिवार को कार्रवाई करने पहुंची तो अराजकतत्वों ने हमला कर दिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण नहीं चलने दिया जाएगा। हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस का सख्त रवैया देखते हुए कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisment
Advertisment