Advertisment

लखनऊ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, इटौंजा सीएचसी का भी किया भ्रमण

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंगलवार को निकले। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-12-19-04-15-78_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते मुख्य चिकित्सा अधिकारी Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह ने मंगलवार को बक्शी का तालाब (बीकेटी) ब्लाक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों लासा, बहादुरपुर और हरदा बाढ़ चौकी का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.पी.सिंह, बीकेटी के सीएचसी अधीक्षक डॉ. जे.पी.सिंह, इटौंजा सीएचसी के प्रभारी डॉ. किसलय बाजपेयी मौजूद रहे।

दवाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दोनों अधीक्षकों को क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए और कहा कि यहाँ पर आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के नागिरकों को ओआरएस, जिंक, क्लोरीन की गोलियों सहित आवश्यक दवाएं मुहैया कराएं। इन क्षेत्रों में 24 घंटे रोस्टरवाइज स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की उपस्थित सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिए कि लोगों को साफ सफाई रखने, साफ पानी पीने आदि को लेकर जागरूक किया जाये एवं स्वास्थ्य शिक्षा दी जाये।

सीएचसी अधीक्षक को निर्देश

इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी इटौंजा का निरीक्षण किया और सीएचसी अधीक्षक को साफ सफाई रखने, जननी सुरक्षा योजना(जेएसवाई) के तहत आशा और लाभार्थियों का सही समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएचसी पर सभी आवश्यक सेवाओं और योजनाओं की जानकारी दीवारों पर चस्पा करें। समुदाय को सभी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दें जिससे कि वह उनका लाभ ले पायें। सीएचसी पर आने वाले लोगों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराएँ।

Advertisment
Advertisment