/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/jpnic-2025-07-04-13-16-58.jpeg)
JPNIC में साफ-सफाई का काम किया शुरू Photograph: (google)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) आठ साल से बंद पड़े जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) में आज से साफ-सफाई का शुरू करेगा। जेपीएनआइसी के अधूरे काम पूरे किए जाने हैं। इसकी मरम्मत में करीब डेढ़ साल का समय लगेगा। मरम्मत कार्यो पर लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जेपीएनआईसी परियोजना में राज्य स्तरीय ऑडिटोरियम, एक कन्वेंशन सेंटर, एक आधुनिक खेल परिसर, बहुउद्देशीय खेल कोर्ट और लगभग 750 चार पहिया वाहनों के लिए एक बहु-स्तरीय पार्किंग सुविधा का निर्माण शामिल है।
821.74 करोड़ खर्च होने के बावजूद काम अधूरा
योगी कैबिनेट जेपीएनआइसी परियोजना को नया जीवन देने का फैसला किया है। सीएम योगी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में जेपीएनआइसी को एलडीए को सौंपने के फैसले पर मुहर लगी। सपा सरकार की ओर से संचालन के लिए बनाई गई जेपीएनआइसी सोसाइटी को भंग कर दिया गया है। अब एलडीए इस केंद्र का संचालन और रखरखाव का जिम्मा संभालेगा। जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र को पीपीपी माडल पर संचालित किया जाएगा। 821.74 करोड़ रुपये खर्च के बावजूद यह अब तक अधूरा है। शुरूआत में इसका खर्च 421.93 करोड़ रुपये आंका गया था।
एलडीए को 30 साल में चुकाना होगा कर्ज
जेपीएनआईसी के रखरखाव के लिए गठित समिति की अध्यक्षता एसडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार को सौंपी गई है। सचिव विवेक श्रीवास्तव और अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा समिति में शामिल हैं। जबकि मुख्य अभियंता नवनीन शर्मा और सीएफओ दीपक सिंह इसके सदस्य बनाए गए हैं। जेपीएनआईसी परियोजना के लिए राज्य द्वारा अब तक वितरित कुल 821.74 करोड़ रुपये को एलडीए को ऋण के रूप में माना जाएगा, जिसे वह 30 वर्षों की अवधि में चुकाएगा।