Advertisment

Lucknow weather forecast : रात में बरसे बादल, दिन में आंधी और हल्की बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर तेज हवा और बिजली गिरने के संभावित खतरों को देखते हुए।

author-image
Abhishek Mishra
Lucknow weather update

लखनऊ में मौसम ने बदला मिजाज हल्की धूप के साथ छाए बादल,

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में मौसम ने करवट ले ली है। बुधवार देर रात हुई हल्की बारिश से मौसम में नमी बढ़ गई है। गुरुवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। शहरवासियों को चिलचिलाती धूप से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन उमस बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।

दिन में चलेगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आज दिन में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश की मात्रा लगभग 5 मिलीमीटर तक रह सकती है।

तेज धूप ने किया बेहाल

बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, ko जो सामान्य से 0.3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। दिन में तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया था, लेकिन रात की बारिश से मौसम कुछ हद तक शांत हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर तेज हवा और बिजली गिरने के संभावित खतरों को देखते हुए।

Advertisment
Advertisment