Advertisment

CM Yogi ने ऑल इंडिया पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर का किया उद्धाटन, बोले-500 से अधिक खिलाड़ियों को पुलिस विभाग में मिल चुकी नौकरी

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। अब तक प्रदेश में 84 स्टेडियम, 67 बहुउद्देशीय हॉल, 15 सिंथेटिक हॉकी मैदान, दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम समेत कई अत्याधुनिक खेल सुविधाएं विकसित की गई हैं।

author-image
Abhishek Mishra
CM Yogi inaugurate All India Police Handball Cluster

सीएम योगी ने ऑल इंडिया पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर का किया उद्धाटन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

लखनऊ में सोमवार से पांच दिवसीय ऑल इंडिया पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर-2025 का भव्य आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों और केंद्रीय पुलिस बलों की 75 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कुल 1,341 खिलाड़ियों में से 336 महिला खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में खेलों की परंपरा अत्यंत प्राचीन है और एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में खेलकूद की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों को लेकर नई चेतना आई है। खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी योजनाओं ने गांव-गांव तक खेल संस्कृति को पहुंचाया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पहली बार किसी एक प्रतियोगिता में देशभर से 75 से अधिक टीमें एक साथ प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को मजबूती देने का कार्य करेगा।

खेलों से राष्ट्र निर्माण की दिशा में बड़ा कदम

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। अब तक प्रदेश में 84 स्टेडियम, 67 बहुउद्देशीय हॉल, 15 सिंथेटिक हॉकी मैदान, दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम समेत कई अत्याधुनिक खेल सुविधाएं विकसित की गई हैं। उन्होंने बताया कि 65 हजार से अधिक महिला एवं पुरुष मंगल दलों को खेल किट वितरित की जा चुकी हैं। प्रदेश के 18 जिलों में 44 स्पोर्ट्स हॉस्टल संचालित हो रहे हैं, जिनमें 740 खिलाड़ियों के आवास और प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही तीन स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, गोरखपुर और इटावा में खेल प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था की गई है।

Advertisment

एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा

सीएम योगी ने कहा कि पहली बार किसी प्रतियोगिता में 75 से अधिक टीमें और 1,341 खिलाड़ी एक साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। राजधानी में देश भर से पूर्वोत्तर के सुदूर मणिपुर से लेकर करके केरल और तमिलनाडु की टीम, जम्मू कश्मीर से लेकर करके तेलंगाना की टीम, वेस्ट बंगाल की टीमें आयोजन का हिस्सा बन करके इसे नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगी। प्रतियोगिता एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए देश ने एक नई खेल संस्कृति को आगे बढ़ाया है। उसी का परिणाम है कि खेलकूद भी व्यक्ति के जीवन को सजाने और संवारने का माध्यम बन रहा है। सरकार ने प्रदेश में खेल नीति लागू की है। पिछले 5 वर्षों में अकेले उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी सुनिश्चित की है। 

मंगल दलों को खेल किट और प्रशिक्षण की सुविधा

Advertisment

सीएम योगी ने बताया कि मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनाया गया है। सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सीधी भर्ती के माध्यम से 500 से अधिक खिलाड़ियों को अभी तक अलग-अलग पदों पर भर्ती किया है। सीएम ने कहा कि खेल कूद की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 65,000 से अधिक महिला और पुरुष मंगल दल को स्पोर्ट्स किट गांव-गांव में वितरित की गयी है। उत्तर प्रदेश में 84 स्टेडियम, 67 बहुउद्देशीय हाल, 15 सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम, दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 13 कुश्ती हॉल, 38 तरल ताल, 47 अत्याधुनिक जिम सेंटर, 20 सिंथेटिक ट्रेनिंग टेनिस कोर्ट ,16 छात्रावास भवन, 8 शूटिंग रेंज, 14 सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट, 4 सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और दो जीरो हॉल, 12 वेटलिफ्टिंग हॉल, 2 वॉलीबॉल हाल और 19 डॉरमेट्री आदि का विकास किया गया है। 

स्पोर्ट्स हॉस्टल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की तैनाती

सीएम योगी ने कहा कि 18 जनपदों में खेल विभाग द्वारा संचालित 44 स्पोर्ट्स हॉस्टल में 16 खेलों के लिए 740 खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था की गयी है। प्रदेश में तीन स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, लखनऊ और इटावा में पहले से ही संचालित हैं, जिनमें खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही साथ कुशल प्रशिक्षकों को भी तैनात किया गया है। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एस्ट्रो टर्फ लगाया गया है। स्पोर्ट्स कॉलेज और स्पोर्ट्स हॉस्टल के खिलाड़ियों की डाइट को बढ़ाया गया है। 

Advertisment

प्रमुख खेल परियोजनाएं और यूनिवर्सिटीज का निर्माण

स्पोर्ट्स हॉस्टल में उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए 50 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 1,50,000 रुपए प्रति माह के मानदेय पर नियुक्त किया गया है। वाराणसी में प्रदेश के तीसरे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। वाराणसी के सिगरा में डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 287 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के नये इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है। यहां बैडमिंटन, बास्केटबॉल, स्विमिंग समेत 20 से अधिक इनडोर खेलों की सुविधा प्रदान की गई है। मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। यहां इसी सत्र से पढ़ाई शुरू होने जा रही है। हर जनपद में एक जनपद एक खेल योजना के तहत खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, मेजर ध्यानचंद पुरस्कार, खेल रत्न पुरस्कार और खेल के क्षेत्र में पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार 20,000 रुपए प्रतिमाह की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। राज्य स्तर के पूर्व खिलाड़ियों को 4,000 रुपये, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को 6,000 रुपये और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को 10,000 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जा रही है। 

पदक प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने की व्यवस्था

सीएम ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार लक्ष्मण पुरस्कार पुरुष वर्ग में और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार महिला वर्ग में प्रदान किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप तथा एशियाई गेम्स में प्रदेश के पदक प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने की भी व्यवस्था की गयी है। इसमें ओलंपिक में एकल गेम में  प्रदेश के खिलाड़ी को स्वर्ण पदक पर 6 करोड़, रजत पदक पर 4 करोड़ और कांस्य पदक पर दो करोड़ रुपए के पुरस्कार की व्यवस्था की गयी है। ओलंपिक गेम के टीम गेम पर स्वर्ण पदक पर 3 करोड़, रजत पदक पर दो करोड़ तथा कांस्य पदक पर एक करोड़ रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक पर 3 करोड़, रजत पदक पर दो करोड़ और कांस्य पदक पर 75 लाख रुपए का पुरस्कार, कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक पर डेढ़ करोड़, रजत पदक पर 75 लाख और कांस्य पदक पर 50 लाख रुपए नगद पुरस्कार दिये जा रहे हैं। 

पुलिस विभाग में खेलों को लेकर विशेष प्रयास

सीएम ने कहा कि ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के खिलाड़ी को 10 लाख रुपए, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ, वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभा के लिए 5-5 लाख रुपए प्रदान किये जा रहे हैं। वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सीधी भर्ती के माध्यम से पुलिस विभाग में सीधी नियुक्ति दी जा रही है। सरकार ने हॉकी खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय को पुलिस उपाधीक्षक, क्रिकेट खिलाड़ी दीप्ति शर्मा, एथेलेटिक खिलाड़ी पारूल चौधरी, शूटिंग के खिलाड़ी अखिल स्वर्ण और कबड्डी खिलाड़ी अर्जुन देशवाल को डिप्टी एसपी का पद प्रदान किया गया है। जूडो खिलाड़ी विजय कुमार यादव, कुश्ती खिलाड़ी दिव्या कांकरान को नायब तहसीलदार, टेनिस खिलाड़ी अर्जुन सिंह को यात्री कर अधिकारी और एथलीट खिलाड़ी प्राची, खिलाड़ी पुनीत कुमार को जिला युवा कल्याण और प्रादेशिक दल अधिकारी के रूप में नियुक्ति प्रदान की गयी है।  हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल को डिप्टी एसपी के पद पर नियुक्ति की कार्रवाई वर्तमान में प्रचलित है। 

पुलिस विभाग में 2 लाख 10 हजार से अधिक कर्मियों की भर्ती

सीएम ने कहा कि अब तक पुलिस विभाग में 2 लाख 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती की जा चुकी है। इसके अलावा कुशल खिलाड़ियों की भर्ती और पदोन्नति के नियमों को आसान किया गया है। वहीं 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में एस्ट्रो टर्फ और सिंथेटिक एथलेटिक ग्राउंड का पुनर्निर्माण कराया गया है। पीएसी लखनऊ में 150 खिलाड़ियों के स्पोर्ट्स हॉस्टल, 10वीं और 12वीं पीएसी बाराबंकी में एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड का निर्माण कराया गया है। बाराबंकी में ही 150 खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण कार्य वर्तमान में प्रचलित है। पीएसी गाजियाबाद में स्पोट्स काम्प्लेक्स का निर्माण भी कराया गया है। 47वीं वाहिनी गाजियाबाद में कबड्डी ग्राउंड और तीन सेट का निर्माण भी किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस स्पॉट और कंट्रोल बोर्ड को खिलाड़ियों के खेल विकास के लिए 10 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। इस पर वर्तमान में कार्य चल रहा है।

महाकुम्भ में उत्तर प्रदेश पुलिस की सराहना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां पर हम बास्केटबॉल और हैंडबॉल क्लस्टर का एक मिनी कुम्भ देख रहे हैं, लेकिन 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच में पूरे देश और पूरी दुनिया ने प्रयागराज की धरती पर महाकुम्भ 2025 के दर्शन किए थे। महाकुम्भ में आने वाले हर व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश पुलिस बल के व्यवहार और कार्य कुशलता की सराहना ही। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और एडीजी पीएसी सुजीत पांडेय आदि मौजूद रहे।

CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment