/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/iNCVm6iXF5KvYQyKPF62.jpg)
सीएम योगी ने मायावती के चेहते रहे पूर्व डीजीपी ब्रजलाल यादव की प्रशंसा की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती के चेहते रहे पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ब्रजलाल यादव की प्रशंसा की। सीएम ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से बृजलाल की लिखी किताब को पड़ने की नसीहत दी है। सीएम योगी ने कहा की
उन्होंने आजादी के समय के दो दलित महायोद्धाओं की चर्चा की है।
बाबा साहेब और जोगेंद्र नाथ मंडल का तुलनात्मक अध्ययन
मुख्यमंत्री योगी ने बांग्लादेश की घटना को लेकर राज्यसभा सांसद, एससी-एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष व यूपी के पूर्व डीजीपी ब्रजलाल की तीन वर्ष पहले लिखी पुस्तक का जिक्र करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि उनकी पुस्तक को अवश्य पढ़ें। यह पुस्तक आजादी के समय के दो दलित महायोद्धाओं की चर्चा करते हुए उनके तुलनात्मक अध्ययन पर आधारित है। एक तरफ बाबा साहेब ने कहा था कि मेरा आदि और अंत भी भारतीय के रूप में रहेगा। मैं अपनी पहचान इसी रूप में बनाए रखना चाहता हूं। दूसरी तरफ जोगेंद्र नाथ मंडल थे, जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन किया, लेकिन एक वर्ष भी पाकिस्तान में नहीं रह पाए। मंडल के कृत्यों की सजा आज भी बांग्लादेश में हिंदू भुगत रहा है।
गुमराह करने वालों का मुकाबला करने का आह्वान
मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि 10 वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र व विभिन्न राज्यों की भाजपा सरकारों ने दलितों, वंचितों, पिछड़ों व महिलाओं के लिए कौन से कार्य किए हैं और उनकी उपलब्धि व परिणाम क्या हैं। कौन से ऐसे कारक थे, जो बाबा साहेब के सपनों को साकार करने में बाधक थे। जब हम सही तथ्य जनता के सामने रखेंगे ही नहीं, तो गुमराह करने वाले दल राजनीतिक सीढ़ियों पर चढ़कर सत्ता की ऊंची दुकानों के पकवानों का स्वाद लेकर दलितों, गरीबों, को उनके अधिकारों से वंचित करते रहेंगे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)