/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/flzmh0RN819tLi9rV4bO.jpg)
लखनऊ में मौसम ने बदला मिजाज तेज धूप के साथ चल रही ठंडी हवाएं
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बुधवार सुबह से ही मौसम बदलता नजर आ रहा है। हल्के बादलों की आवाजाही के बीच तेज धूप निकल रही है। बीते दो दिनों से चल रही पूर्वी नम हवाओं ने तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर दर्ज कराई है, लेकिन उमस और गर्मी का असर अब भी बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज दिन में लखनऊ और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई है।
गर्मी और उमस का रहा मिश्रित असर
मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह के अनुसार बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से थोड़ा कम रहा। सुबह के वक्त आसमान में काले बादल छाए रहे, लेकिन दिन चढ़ने के साथ तेज धूप और पूर्वी हवाओं का असर बढ़ गया। शहर में गर्मी और उमस का मिश्रित असर महसूस किया जा रहा है।
बुंदेलखंड में 45 डिग्री तक पहुंचा तापमान
पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक फैली तेज पूर्वी हवाएं सक्रिय हैं। इनके चलते बुंदेलखंड को छोड़कर अधिकतर जिलों में तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। हालांकि, आर्द्रता के कारण हीट इंडेक्स बढ़ा है, जिससे गर्मी ज्यादा महसूस हो रही है। बुंदेलखंड में पछुआ हवाओं के कारण तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है।
23 मई को अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश की संभावना
तराई के कुछ इलाकों में मंगलवार को तेज हवाओं और हल्की बारिश का असर देखने को मिला। मौसम विभाग का कहना है कि 22 मई को अरब सागर में बनने वाला संभावित निम्न दाब क्षेत्र उत्तर दिशा की ओर बढ़ेगा, जिससे प्रदेश में आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाएं, पहले से चल रही पुरवा हवाओं से मिलेंगी। इस मौसमी सिस्टम के प्रभाव से 23 मई से उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश की शुरुआत हो सकती है। साथ ही, तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है। अगले 48 घंटों में मौसम के करवट लेने की पूरी संभावना जताई गई है।
Weather Forecast
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)