/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/bP1lY78flSuPeUSF6cG7.jpg)
महाकुंभ में भगदड़ की अफवाह फैलाने पर सात सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR दर्ज Photograph: (Social Media)
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने वालों पर यूपी पुलिस कड़ा रुख अपना रही है। इस मामले में पुलिस ने सात और अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अफवाहों की सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है।
पुराने वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर किया पोस्ट
पुलिस ने बताया कि इन अकाउंट्स ने गाजीपुर में नदी किनारे मिले शवों के पुराने वीडियो को महाकुंभ में भगदड़ से जोड़कर पोस्ट किया था। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान पुलिस को कुछ पोस्ट मिलीं, जिनमें दावा किया गया था कि प्रयागराज महाकुंभ की भव्यता का डंका बजाया जा रहा है। लेकिन गंंगा में लाशें तैर रही हैं। यह भ्रामक पोस्ट तेजी से वायरल हो गए।
कुंभ मेला पुलिस ने दावों का किया खंडन
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह वीडियो वर्ष 2021 में गाजीपुर में नदी किनारे मिले शवों का था। इसे महाकुंभ से जोड़कर झूठी अफवाह फैलाई जा रही थी। प्रयागराज कुंभ मेला पुलिस ने इन दावों को फर्जी करार देते हुए इसका खंडन किया। अफवाह फैलाने और सरकार व पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास करने वाले सात सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की गई गई है। इन सभी के खिलाफ कुंभ मेला कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एफआईआर दर्ज
1- Yadavking000011 (@Yadavking000011) इंस्टाग्राम
2- KOMAL YADAV (@komalyadav_lalubadi94) इंस्टाग्राम
3- Amar Nath Yadav (amar_ydvkvp_5354_) मेटा थ्रेड
4- Banwari Lal - Bairwa (@B_L__VERMA) एक्स (ट्विटर)
5- Kavita Kumari (@KavitaK22628) एक्स (ट्विटर)
6- Sonu Chaudhary (SonyChaudhary70) एक्स (ट्विटर)
7- Putul Kumar Kumar (@Puatulkumar9795) यू-ट्यूब