/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/rHy4u8HDFMQyMw9ZbdKz.jpeg)
अप्रैल से शुरू होगा लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण का निर्माण
राजधानी लखनऊ में मेट्रो सेवा के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। अप्रैल से लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने इस परियोजना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस चरण के तहत चारबाग से बसंतकुंज तक 11.5 किलोमीटर लंबे रूट पर 12 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। परियोजना की अनुमानित लागत करीब 5800 करोड़ रुपये होगी।
डीपीआर को मिली मंजूरी
यूपीएमआरसी वर्तमान में अमौसी से मुंशीपुलिया के बीच मेट्रो का संचालन कर रहा है। अब ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के तहत विस्तार का कार्य शुरू किया जा रहा है। परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी मिल चुकी है और नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप ने भी हरी झंडी दे दी है। इससे पहले मिट्टी परीक्षण, सीवर और पाइपलाइन की जांच, साथ ही हवाई सर्वे जैसे तकनीकी कार्य पूरे किए जा चुके हैं।
चारबाग से बसंतकुंज तक नया मेट्रो रूट
लखनऊ में चारबाग से बसंतकुंज तक एक नया मेट्रो रूट बनाया जाएगा, जिसमें कुल 12 नए स्टेशन होंगे। इस परियोजना की कुल लागत करीब 5800 करोड़ रुपये होगी और इसके पूरा होने में लगभग 5 साल लगने की संभावना है। इस रूट पर कुछ स्टेशन भूमिगत होंगे, जबकि कुछ एलिवेटेड बनाए जाएंगे। भूमिगत स्टेशनों में चारबाग, गौतमबुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा और चौक शामिल हैं, जबकि एलिवेटेड स्टेशनों में ठाकुरगंज, बालागंज, मूसाबाग, सरफराजगंज और बसंतकुंज होंगे। इस मेट्रो विस्तार से लखनऊ की यातायात व्यवस्था और अधिक सुगम होगी, जिससे शहरवासियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन सेवा उपलब्ध होगी।