/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/img_20250813_224855-2025-08-13-22-57-03.jpg)
लखनऊ में भारी बारिश Photograph: (YBN)
लखनऊ शहर भले ही स्वच्छता रैंकिंग में तीसरे पायदान पर आया हो लेकिन बरसात इसकी पोल हर बार खोलकर रख देती है। बुधवार देर शाम से लखनऊ में झमाझम बारिश जारी है। जहां सुबह से उमस भरी गर्मी से लोगों के लिए यह बरसात राहत लाई वहीं कई लोगों के लिए यह आफत भी बन गई है।
मूसलाधार बारिश में सड़के गालियां लबालब भरी
देर शाम तकरीबन 8.30 बजे से शहर के कुछ इलाकों में शुरू हुई झमाझम बारिश रात 10.30 बजे तक मुसलसल जारी है। इस बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है। पुराने लखनऊ का कश्मीरी मोहल्ला, गुलाम हुसैन पुल, टापे वाली गली, सिटी स्टेशन का छत्ता, डालीगंज छत्ता समेत नए लखनऊ के भी कई इलाकों में पानी भरने की खबरें है। मूसलाधार बारिश से घरों के अंदर नालियों का पानी प्रवेश करने लगा है वहीं कई गालियां भी लबालब पानी से भर गई है।
उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली निजात
लखनऊ में इस बार मानसून खूब जमकर बरस रहा है। जून महीने के आखिरी दिनों से लेकर अगस्त महीने के मध्य तक शहर में खूब बारिश रिकॉर्ड हो रही है। जुलाई और अगस्त में तो बारिश ने लोगों के लिए मुसीबतें भी खड़ी कर दी है। कहीं घर गिरने से लेकर नालों में बच्चों के डूबने के मामले इस मानसून लखनऊ में खूब सामने आए। हालांकि बुधवार को सुबह से उमस भरी गर्म से लोग हल्कान हो रहे थे वहीं देर शाम होते ही शहर के ऊपर काले बादलों ने खूब पानी बरसाया। आसमान में बिजली की चमक और गरज ने भी लोगों को खूब चौंकाया।