Advertisment

Lucknow News : परिषदीय शिक्षकों का SCERT कार्यालय पर प्रदर्शन, स्थानांतरण नीति में बदलाव की कर रहे मांग

शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता और मानवीय दृष्टिकोण नहीं अपनाएगी, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

author-image
Abhishek Mishra
Council teachers protest Lucknow SCERT office demanding changes transfer policy

SCERT कार्यालय पर परिषदीय शिक्षकों का प्रदर्शन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

प्रदेशभर से आए परिषदीय शिक्षकों ने मंगलवार को लखनऊ निशातगंज स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। शिक्षक स्थानांतरण नीति में सुधार की मांग को लेकर लामबंद हुए और अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की प्रमुख मांग गृह जनपद में स्थानांतरण और पति-पत्नी दोनों यदि शिक्षक हों तो एक ही स्थान पर तैनाती सुनिश्चित करना है। शिक्षकों का कहना है कि लंबे समय से वे अपने परिवारों से दूर रहकर सेवाएं दे रहे हैं, जिससे उनका निजी जीवन प्रभावित हो रहा है।

शांतिपूर्ण तरीके से जताया विरोध

धरना प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता और मानवीय दृष्टिकोण नहीं अपनाएगी, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन शिक्षकों की एकजुटता ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब वे अपने हक के लिए आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। शिक्षकों  ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

Advertisment

सरकार से जल्द निर्णय की अपील

धरना स्थल पर मौजूद शिक्षकों ने सवाल उठाया कि जब अन्य विभागों में पति-पत्नी को एक स्थान पर तैनाती का विकल्प उपलब्ध है, तो शिक्षकों को इससे वंचित क्यों रखा जा रहा है?शिक्षकों ने सरकार से मांग की है कि वे स्थानांतरण प्रक्रिया को शीघ्र और पारदर्शी बनाए तथा पारिवारिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नीति में आवश्यक संशोधन करे।

Advertisment
Advertisment