Advertisment

क्रिकेट : गड़बड़झाला ने चौक सर्राफा को हराया, आठ टीमें क्वाटर फाइनल में पहुंची

लाला विशंभर दयाल अग्रवाल मेमोरियल लखनऊ व्यापार मण्डल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन गड़बड़झाला ने चौक सर्राफा को 18 रन से हराया। गड़बड़झाला ने 15 ओवर में 79 रन बनाए, जबकि चौक सर्राफा 14.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 55 रन ही बना पाई।

author-image
Deepak Yadav
cricket

लाला विश्म्भरदयाल अग्रवाल मेमोरियल लखनऊ व्यापार मण्डल क्रिकेट चैंपियन टूर्नामेन्ट Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लाला विशंभर दयाल अग्रवाल मेमोरियल लखनऊ व्यापार मण्डल क्रिकेट चैंपियन टूर्नामेन्ट के चौथे दिन गड़बड़झाला बनाम चौक सर्राफा के बीच मैच खेला गया। जिसमें गड़बड़झाला की टीम ने 15 ओवर में 79 रन बनाने का लक्ष्य दिया। जिसका पीछे करने के लिए चौक सर्राफा व्यापार मण्डल मैदान में उतरी लेकिन 14.3 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 55 रन ही बना पायी। 18 रन से गड़बड़झाला टीम ने जीत दर्ज की।

दो पालियों में खेले जा रहे मैच 

मैच का आयोजन राजाजीपुरम स्थित एलआईसी आफिस के पास ग्रीन पार्क स्पोर्ट्स हब में हो रहा है। यहां पर दो पालियों में मैच हो रहे हैं। दूसरा मैच रात्रि 10 बजे से खेला गया। जिसमें  त्रिर्वेणी नगर बनाम यहियागंज वॉरियर्स टीम ने खेला। टॉस जीत कर त्रिर्वेणी नगर की टीम बैटिंग करते हुए 59 रन बनाने का लक्ष्य यहियागंज वारियर्स टीम को दिया। जिसे बहुत आसानी से यहियागंज वारियर्स की टीम ने 12 ओवर में ही 60 बनाकर जीत दर्ज की। लखनऊ व्यापार मण्डल के युवा अध्यक्ष एवं टूर्नामेन्ट के संयोजक मनीष गुप्ता ने बताया कि 8 टीमें क्वाटर फाइनल में पहॅुची जिसे लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने पर्ची उछाल कर तय किया गया कि कौन टीम किससे खेलेगी।

Advertisment
Advertisment