Advertisment

Cime News : धान के सड़े हुए कने की बोरियों में छिपाकर ले जा रहे थे 45 लाख का गांजा, तीन गिरफ्तार

एसटीएफ ने यूपी में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को 1.80 कुन्तल गांजा (अनुमानित मूल्य लगभग 45 लाख ) के साथ प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। गांजा के अलावा एक ट्रक, तीन मोबाइल फोन, 830 रुपये नकद बरामद किया है।

author-image
Shishir Patel
photo

गांजा तस्कर गिरफ्तार। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

एसटीएफ ने यूपी में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को 1.80 कुन्तल गांजा (अनुमानित मूल्य लगभग 45 लाख रूपये) के साथ थानाक्षेत्र नैनी प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से गांजा के अलावा एक ट्रक, तीन मोबाइल फोन, 830 रुपये नकद बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम  मोहम्मद अहसन पुत्र स्व० इब्राहिम खान निवासी ग्राम कोलउन थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर (चालक), मोहम्मद कैफ पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम मन्नापुर पोस्ट-शाहपुरी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली (सहचालक)ख्, मन्नान खान पुत्र सरफराज खान निवासी ग्राम पगिया पोस्ट-खैरही थाना कर्मा जनपद सोनभद्र है।

एसटीएफ की टीम ने प्रयागराज से तस्करों को दबोचा 

एसटीएफ यूपी को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की एक टीम काम कर रही थी। एसटीएफ की एक टीम प्रयागराज में भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान इसी दौरान ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य छत्तीसगढ़ से ट्रक में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लोड करके नैनी प्रयागराज आने वाले है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उ.नि. संजय कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, अश्वनी कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी किशन, आरक्षी चालक रवि कान्त सिंह की टीम द्वारा नैनी इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन को जाने वाली सड़क के दाहिने तरफ पार्किंग के पास थाना क्षेत्र नैनी के पास उक्त ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी तो धान के सड़े हुए कने की बोरियों के अन्दर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) छिपाकर रखा हुआ पाया गया, जिस पर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर यूपी में कर रहे थे सप्लाई 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका अवैध मादक पदार्थ तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये छत्तीसगढ़ राज्य से गाँजा लाकर यूपी के विभिन्न जनपदों में ऊँचें दामों में बेचते है। इस गिरोह में मऊआइमा जनपद प्रयागराज निवासी विजय भी शामिल है, जिसके साथ मिलकर यह लोग कई वर्षों से अवैध गांजे की तस्करी का काम करते आ रहे है। यह लोग कुछ दिन पहले ही प्रयागराज से महोली जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ राज्य गये थे जहाँ पर विजय द्वारा ट्रक में धान के सड़े हुए कने की बोरियों के अन्दर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लोड कराया था, जिसे लेकर यह लोग प्रयागराज आ रहे थे। इसके पूर्व भी इनके द्वारा कई बार उत्तर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) सप्लाई किया जा चुका है। इस काम में जो भी मुनाफा होता है वह आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है। गांजे को समय से पहुँचाने के एवज में इन्हें ईनाम के रूप में 15-15 हजार रूपये अलग से दिये जाते हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment