Advertisment

Crime News : प्रेमिका की हत्या कर गोमतीनगर थाने पहुंचा युवक, युवती के शव की तलाश जारी

गोमतीनगर थाने में रविवार को एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। थाने में सभी पुलिस कर्मी अपना-अपना काम कर रहे थे। इसी बीच एक युवक पहुंचा और बोला कि हमने अपनी प्रेमिका जंगल में ले जाकर हत्या कर दी है। युवक के मुंह से यह बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।

author-image
Shishir Patel
photo

युवती के शव को तलाशती पुलिस। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

राजधानी के गोमतीनगर थाने में रविवार को एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। थाने में सभी पुलिस कर्मी अपना-अपना काम कर रहे थे। इसी बीच एक युवक पहुंचा और बोला कि हमने अपनी प्रेमिका जंगल में ले जाकर हत्या कर दी है। युवक के मुंह से यह बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने तुरंत ही युवक को हिरासत में लेकर युवती के शव की तलाश शुरू कर दी है। 

रेलवे ट्रैक के पास जंगल में बस मिला एक दुपट्टा

राजधानी के अमन नाम के युवक ने कबूला कि हमने "निधि की हत्या की है।" पुलिस महकमे में मचा हड़कंप। प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बताई गई लोकेशन पर नहीं मिली लड़की की लाश, रेलवे ट्रैक के पास जंगल में मिला दुपट्टा। अमन ने कहा- इसी दुपट्टे से की थी हत्या । पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में, घटनास्थल पर एसीपी विनय कुमार द्विवेदी भी पहुंचे। गहन जांच में जुटी पुलिस, जारी है युवती के शव की तलाश जारी है। 

Advertisment

बाराबंकी का रहने वाला है आरोपी युवक 

अमन बाराबंकी के लखपेड़ा बाग का रहने वाला है। गोमतीनगर क्षेत्र में रहखकर मजदूरी करने का काम करता है। बताया की शनिवार की शाम को युवती उससे मिली और अपना नाम निधि बताया। उससे बोली की बाराबंकी जाना है। रातभर दोनों साथ रहे और सुबह जाने लगे तो रास्ते में झगड़ा हो गया तो रेलवे लाइन के पास जंगल में दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि एक युवक युवती की हत्या का दावा कर रहा है लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है। जबकि सुबह से ही पुलिस उसके द्वारा बताए गए स्थानों की तलाश कर रही है। युवक बार-बार अलग-अलग स्थान बताकर गुमराह कर रहा है। फिलहाल छानबीन जारी है।

Advertisment
Advertisment