/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/nlKxm0I8bzCBi9A4lcqU.jpg)
तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार Photograph: (वाईबीएन)
राजधानी के मलिहाबाद में आपराधिक घटना को कारित करने जा रहे एक युवक को पुलिस ने तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है। प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद बैजनाथ ने बताया कि ग्राम हिम्मतखेड़ा निवासी गुड्डू तमंचा लगाकर किसी घटना को कारित करने जा रहा था। जिसे गुरुवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे तमंचे के साथ घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गुड्डू के पास से एक 315 बोर का तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गये है।
दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला
चोकर लेने जा रहे युवक पर चार दबंगो ने बांके से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम तिलसुवा निवासी अभय यादव गुरुवार शाम करीब 6 बजे सैफलपुर चोकर लेने जा रहा था। रास्ते मे जैतीखेड़ा तिलसुवा मोड़ के निकट पहले से घात लगाये बैठे काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मत खेड़ा निवासी अनुज यादव, शेर सिंह उर्फ शेरा, राज यादव व अंकुल ने अभय यादव पर धारदार हथियार बांके से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक का सिर फट गया। मलिहाबाद पुलिस ने पीड़ित युवक अभय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला के बाग में पक्का निर्माण कर किया जा रहा कब्जा
आम के कलमी बाग पर एक दबंग बलपूर्वक अवैध पक्का निर्माण कर जबरन कब्जा कर रहा है। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने रहीमाबाद थाने पर की है। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदाबाद कटौली निवासिनी रूबी ने थाने में दी गयी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका आम कलमी का बाग सड़क किनारे है। जिस बाग पर बाराबंकी जनपद के आलियाबाद रुदौली निवासी गुलाब मोहम्मद खान बलपूर्वक जबरन अवैध पक्का निर्माण कार्य कर कब्जा कर रहा है। विरोध करने पर दबंग मारपीट पर आमादा होता है। पीड़ित महिला रूबी ने थाने में तहरीर देकर कार्य को रुकवाने के साथ दबंग कर पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।