Advertisment

Crime News : सीबीआई ने 10 हजार की घूस लेते GST निरीक्षक को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार

जीएसटी निरीक्षक अनिल मतलानी ने अपने साथी निरीक्षक हरिशंकर सरोज को घूस की रकम लेने भेजा। जैसे ही आदित्य ने हरिशंकर को घूस की रकम सौंपी, सीबीआई टीम ने उसे दबोच लिया।

author-image
Deepak Yadav
arrest gst officer bribe

सीबीआई ने 10 हजार की घूस लेते जीएसटी निरीक्षक को गिरफ्तार किया Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने प्रयागराज से सेंट्रल जीएसटी के निरीक्षक को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस दौरान दूसरा आरोपित निरीक्षक फरार होने में कामयाब हो गया। सीबीआई की टीमें उसे तलाश रही हैं। गिरफ्तार किए गये निरीक्षक को रविवार को राजधानी में रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। 

भौतिक सत्यापन के लिए मांगी घूस

कौशांबी निवासी आदित्य केसरवानी ने शिकायत की थी कि उसने अपनी कंपनी लूपीक फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के जीएसटी नंबर के लिए प्रयागराज स्थित रीजनल जीएसटी ऑफिस में आवेदन किया था। कंपनी का भौतिक सत्यापन करने के लिए जीएसटी निरीक्षक अनिल मतलानी 10 हजार रुपये घूस मांग रहे हैं। सीबीआई ने शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप टीम प्रयागराज भेजी। आरोपी निरीक्षक अनिल मतलानी ने अपने साथी निरीक्षक हरिशंकर सरोज को घूस की रकम लेने भेजा। जैसे ही आदित्य ने हरिशंकर को घूस की रकम सौंपी, सीबीआई टीम ने उसे दबोच लिया। सीबीआई ने अनिल मतलानी की तलाश में उसके कार्यालय और आवास पर छापा मारा, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया। सीबीआई ने दोनों निरीक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisment
Advertisment