/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/jIw6bTVzDoBjUadGST04.jpg)
गांजा तस्कर । Photograph: (वाईबीएन)
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय तस्कर को 280 किलो गांजा के साथ एसटीएफ ने आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई गई है। पकड़ा गया तस्कर भूपेन्द्र कुमार निवासी हिमाचल प्रदेश के जनपद सोलन का रहने वाला है। मौके से ट्रक को जब्त कर अभियुक्त के कब्ज से एक मोबाइल फोन और 1450 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
काफी दिनों से इनकी तलाश कर रही थी एसटीएफ
एसटीएफ यूपी को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की एक टीम इनकी तलाश में जुटी थी। टीम को विश्वस्त सूत्र से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की अंतरराज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाला तस्कर आसाम से ट्रक में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लोड करके मेहनाजपुर की तरफ आने वाला है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस से सम्पर्क करके उनको साथ लेकर पूरब का पुरा, कस्बा मेहनाजपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
आजमगढ़ में प्रशान्त राय को देने जा रहा था गांजा
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि यह ट्रक उसी का है। वह डिब्रूगढ (आसाम) से दिल्ली के लिए प्लास्टिक का दाना लोड किया था। जिसके उपरान्त गांजा लोड करने तेजपुर (आसाम) गया था। वहाँ से उक्त ट्रक में प्लास्टिक के दानों के बीच में गांजा छिपा कर ला रहा था। वह जनपद आजमगढ़ के स्थानीय गांजा तस्करों एवं कथित प्रशान्त राय नाम के व्यक्ति से लगातार सम्पर्क में था। यह गांजा उसी प्रशान्त राय को देना था।गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।