Advertisment

Crime News:सात फेरों के 50 दिन बाद खत्म हो गया जीवन, नवविवाहिता की हत्या कर ससुरालियों ने लटकाया फंदे से

लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने शादी के डेढ़ माह बाद सुसाइड कर लिया। उसके गले व शरीर पर चोट के निशान हैं। उसकी पहचान उपासना सिंह के रूप में हुई है। उसकी उम्र 27 साल थी। वह दुग्गौर गांव निवासी अभय सिंह की पत्नी थी।

author-image
Shishir Patel
एडिट
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

राजधानी के सैरपुर थानाक्षेत्र के दुग्गौर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महज डेढ़ महीने पहले शादी के बंधन में बंधी 27 वर्षीय उपासना सिंह की लाश सोमवार को फंदे से लटकी मिली। मायकेवालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

फरवरी माह में दुग्गौर गांव निवासी अभय सिंह से हुई थी शादी 

मृतका के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 18 फरवरी 2025 को दुग्गौर गांव निवासी अभय सिंह से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वाले लगातार उपासना को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। सोमवार दोपहर उपासना ने अपनी बहन को फोन कर बताया था कि उसे ससुराल में बहुत परेशान किया जा रहा है। उसी शाम करीब 5:30 बजे ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि उपासना की तबीयत खराब है। जब परिजन पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उसकी मौत हो चुकी है और शव रामसागर मिश्र अस्पताल, बीकेटी के शवगृह में रखा गया है।

उपासना के गले व शरीर में मिले चोट के निशान 

परिजनों ने जब शव देखा तो उपासना के गले पर फंदे का गहरा निशान था और शरीर पर कई चोटों के निशान भी मिले। कृष्ण कुमार सिंह का कहना है कि उनकी बेटी की पहले निर्दयता से पिटाई की गई, फिर हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।सैरपुर थाना पुलिस ने उपासना के पति अभय सिंह, जेठ आशीष सिंह उर्फ अंशू, ससुर रामकरन सिंह, जेठानी सोनम सिंह और ममिया ससुर के खिलाफ हत्या व दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।थानाध्यक्ष मनोज कुमार कोरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में बढ़ोतरी की जाएगी।

Advertisment
Advertisment