/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/BfIuzMRgBJmZ75kkEc0R.jpg)
हुक्का के साथ गिरफ्तार आरोपी।
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के नक्खास क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक हुक्का बार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान मौके से बड़ी मात्रा में हुक्का, पाइप और तंबाकू के फ्लेवर बरामद किए गए हैं।
कम उम्र के लड़कों को बनाया जा रहा था नशे का आदी
चौकी प्रभारी नक्खास उ0नि0 गौरव बाजपेयी को रविवार को एक मुखबिर ने सूचना दी कि इरफानिया मदरसे के सामने एक इमारत की ऊपरी मंजिल पर गैरकानूनी तरीके से हुक्का बार चलाया जा रहा है। वहां कम उम्र के लड़कों को लाइसेंस का झांसा देकर बुलाया जाता है और धीरे-धीरे उन्हें नशे का आदी बनाया जाता है।
पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को किया गिरफ्तार
सूचना को गंभीरता से लेते हुए उ0नि0 गौरव बाजपेयी ने तत्काल क्षेत्र में भ्रमण कर रही पुलिस टीम को बुलाकर बताए गए स्थान पर दबिश दी। जब पुलिस टीम बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा खुलवाते ही वहां मौजूद युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
कमलेश ने पूछताछ में अन्य साथियों का नाम किया उजागर
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कमलेश यादव पुत्र राम नरेश यादव (निवासी फैजुल्लागंज, थाना मड़ियाव) और पिंकू पाल पुत्र राजकुमार पाल (निवासी अहमदगंज, थाना ठाकुरगंज) के रूप में हुई है। पूछताछ में कमलेश ने एक अन्य साथी अयाज का भी नाम उजागर किया।मौके से पुलिस ने 05 हुक्का सेट, 16 पाइप, 04 चिमटे और 35 पैकेट फ्लेवर तंबाकू बरामद किए। बरामद फ्लेवरों में SPRING WATER, ROYAL PAAN MASALA, ZAFFRAN PAN, SUPARI, GRAPE FLAVOUR, BlueBerry Flavour व AFZAL PAN RAAS शामिल हैं।
स्थानीय लोगों में था आक्रोश
अवैध हुक्का बार की गतिविधियों से क्षेत्रीय नागरिकों में काफी समय से नाराजगी थी। आसपास के लोग इसकी शिकायतें कर रहे थे कि कम उम्र के बच्चों को नशे की आदत लगाई जा रही है। पुलिस की कार्रवाई से मोहल्ले वालों ने राहत की सांस ली है।