Advertisment

Crime News : पिटाई से युवक की मौत, मचा कोहराम

राजधानी के विकासनगर थानाक्षेत्र में एक युवक की पिटाई से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि होलिका दहन पर एक हजार रुपये का चंदा को लेकर विवाद हुआ था।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

राजधानी के विकासनगर थानाक्षेत्र में एक युवक की पिटाई से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि होलिका दहन पर एक हजार रुपये का चंदा को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

विकासनगर थानाक्षेत्र के घरौंदा काम्प्लेक्स की घटना 

एसपी गाजीपुर ए विक्रम ने बताया कि बुधवार की शाम को विकासनगर थानाध्यक्ष को एक सूचना प्राप्त हुई की घरौंदा काम्प्लेक्स निवासी रोहित कश्यप उर्फ हरीश चंद्र उम्र लगभग 35 वर्ष इनकी मारपीट के दौरान चोट आयी। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी मृत्य हो गई है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष और उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। साथ ही मृतक के शव को पोटमार्टम की कार्रवाई के मर्चरी भेजवाया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कराया दिया गया है। 

Advertisment

एक हजार रुपये चंदा न देने पर की पिटाई 

बता दें कि फास्ट फूड विक्रेता रोहित कश्यप पत्नी पूनम, दो बेटियां रिया व शिवानी , मां क्रांति देवी और पिता शंकर लाल के साथ रहते थे। बुधवार की शाम को रोहित को चौराहे पर बुलाया गया। जहां पर रोहित के चचेरे भाई पुनीत और उसके दोस्त चांद बाबू ने होलिका दहन के लिए एक हजार रुपये की चंदा की मांग किया। रोहित ने चंदा देने से मना किया तो उसकी पिटाई कर दी। जिसमें रोहित बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन निजी अस्पताल लेकर भागे जहां रोहित की मौत हो गई। इस प्रकार से रोहित की मौत से त्योहार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुनीत और चांद बाबू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisment
Advertisment