/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/OQcQBxC5V3YufxRGIoPi.jpg)
मटियारी चौराहे का निरीक्षण करते डीसीपी यातायात Photograph: (वाईबीएन)
लगातार कई शिकायतों के बाद यातायात पुलिस की छवि बदनाम होते देख डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने मटियारी चौराहे का औचक निरीक्षण किया। जाम की शिकायतों पर पहुंचते ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के पहले तो पेंच कस दिए। फिर फटकार लगाते हुए कहा सड़क चलने के लिए है या व्यवसाय के लिए। कहा की सड़क पर जाम किसी भी हालत में नहीं लगनी चाहिए।
डीसीपी बोले- तत्काल खाली कराएं सड़क
पुलिसकर्मी ई रिक्शा और इधर-उधर लगे ठेले तुरंत हटाने लगे। स्थानीय चिनहट थाने की मटियारी चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी आखिरकार आज हिदायत मिल ही गई। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की आए दिन शिकायतें मिल रही थीं। फटकार लगने के बाद जाम और अतिक्रमण हटाने में लग गए ट्रैफिक पुलिस कर्मी और स्थानीय चौकी प्रभारी। भ्रष्ट ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ कुछ पुलिसकर्मियों का गठजोड़ का भी जल्द सफाया हो जाएगा। चूंकि यहां पर आये दिन जाम की समस्या खड़ी हो जा रही है। जिसके चलते हर दिन आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जाम की समस्या बनी आम
शहर में जाम की समस्या आम हो गयी है। सबसे ज्यादा जाम की समस्या पॉलीटेनिक चौराहा से लेकर मटियारी तक देखने को मिलता है। इस रोड पर कमता चौराहा व चिनहट चौराहे पर अक्सर जाम से लोगाें को जूझना पड़ता है। इसके लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है।