/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/20/screenshot_2025-10-20-23-08-07-88_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-10-20-23-16-47.jpg)
लखनऊ में मौलाना के जलसे पर उमड़ी भीड़ Photograph: (YBN)
दरगाह हज़रत अब्बास में अंजुमन हाय मातमी का एक महत्वपूर्ण जलसा आयोजित किया गया, जिसमें मौलाना कल्बे जवाद पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीव्र विरोध प्रदर्शन किया गया। इस जलसे में बड़ी संख्या में उलमा और विभिन्न अंजुमनों ने शिरकत की और मौलाना पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने पर अपना विरोध दर्ज कराया।
वक्फ पर अवैध निर्माण को रोकने की मांग
जलसे में वक्फ करबला अब्बास बाग़ की संपत्ति पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने की जोरदार मांग उठाई गई। उपस्थित उलमा और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ट्रस्ट की संपत्तियों में पारदर्शिता लाने और अवैध कब्ज़ों को हटाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियां समुदाय की अमानत हैं और इनका दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मौलाना कल्बे जवाद ने वक्फ आंदोलन की दी चेतावनी
मौलाना कल्बे जवाद ने जलसे को संबोधित करते हुए सभी उलमा और ज़ाकिरीन से वक्फ आंदोलन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह समुदाय और धार्मिक संपत्तियों की रक्षा का सवाल है, इसलिए हर किसी को इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहिए। मौलाना जवाद ने आंदोलन से दूर रहने वालों और निष्क्रिय रहने वाली अंजुमनों के बहिष्कार की चेतावनी भी दी।
दूसरे मौलानाओं पर साधा जवाद ने निशाना
कड़े शब्दों में मौलाना जवाद ने कहा कि जो लोग प्रशासन के टुकड़ों पर पलते हैं, वे कभी भी वक्फ आंदोलन का हिस्सा नहीं बन सकते। उन्होंने समुदाय के लोगों से एकजुट होकर वक्फ संपत्तियों की रक्षा करने और न्याय की मांग को लेकर आवाज़ बुलंद करने का आह्वान किया। जलसे में मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि वे तब तक आंदोलन जारी रखेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।