/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/bbau-2025-11-23-19-28-53.jpg)
बीबीएयू और खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के बीच हुआ एमओयू Photograph: (BBAU)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) ने उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को विकसित करना है, जिसमें बीबीएयू के अमेठी केन्द्र पर विशेष ध्यान दिया गया है।
बीबीएयू अमेठी केंद्र को बड़ा लाभ
यह सहयोग छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में हाथों-हाथ प्रशिक्षण और अनुभव प्रदान करेगा। जिससे अनुसंधान, शिक्षा और उद्योग साझेदारी को बढ़ावा मिलता है। बीबीएयू के अमेठी केन्द्र को इस एमओयू से प्राथमिक लाभ होगा, जिससे स्थानीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार और उद्यमिता के अवसर पैदा होंगे।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की प्रशंसा
इस पहल को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रशंसा की। जबकि अतिरिक्त मुख्य सचिव बिहारीलाल मीणा ने एमओयू हस्ताक्षर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समझौते के समय डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू एवं खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, बीबीएयू सैटेलाइट कैंपस, अमेठी की डॉ. कोमल सिंह के साथ मिलकर किया।
यह भी पढ़ें- भारतीय यूथ बालिका हैंडबॉल टीम फाइनल में, वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट दांव पर
यह भी पढ़ें- Sports News : खेल मैदान बनेंगे बच्चों की नई पाठशाला, लखनऊ स्कूल गेम्स 2 से 7 दिसंबर तक
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)