/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/22KfXEIdvzgumZDzPWqn.jpg)
प्रशांत कुमार Photograph: (वाईबीएन)
महाशिवरात्रि पर्व पर पूरे प्रदेश में कहीं कोई अव्यवस्था न उत्पन्न होने पाये। इसे लेकर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश जारी किया है। साथ ही साफ शब्दों में कहा है कि कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में कहीं किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।
क्यूआरटी टीमों को स्ट्रेटेजिक प्वाइंट पर तैयारी हालत में रखा जाये
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कांवड़िये छोटे व बड़े समूहों में पैदल, विभिन्न वाहनों से शिव मंदिरों में जलाभिषेक हेतु जाते है, उनके आवागमन के मार्गों पर विशेष सतर्कता बरती जाये तथा सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस प्रवन्ध सुनिश्चित की जाय। जलाभिषेक के लिए प्रस्तावित धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समुचित पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाय, आवश्यकतानुसार एण्टी-सेबोटॉज चेकिंग करायी जाय। भीड़ प्रबन्धन हेतु पर्याप्त ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग किया जाय। क्यूआरटी टीमों को स्ट्रेटेजिक प्वाइंट पर तैयारी हालत में रखा जाये।
कांवड़ मार्गो पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर हो पुलिस पिकेट
जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों, बीट कर्मियों तथा पीआरवी कर्मियों को कॉवड़ यात्रियों की सुरक्षा तथा सकुशल कांवड़ यात्रा हेतु ब्रीफ कर दिया जाये। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कांवड़ मार्गो पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर पुलिस पिकेट व गश्त की व्यवस्था की जाये। वैकल्पिक मार्गां का चिन्हीकरण करते हुए ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था समय से पूर्ण करा लिया जाये तद्नुरूप कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। विशेष रूप से रात्रि में किसी भी कॉवड़िया के साथ कोई मार्ग दुर्घटना न हो सके, इस हेतु विशेष पुलिस प्रबन्ध किया जाये।
घटनायें होने की सम्भावना वाले स्थानों को किया जाए चिन्हित
त्यौहार रजिस्टरों को अद्यावधिक करते हुए पूर्व वर्षों की प्रविष्टियों का अवलोकन कर लिया जाये तथा घटनायें होने की सम्भावना वाले स्थानों को चिन्हित कर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा ऐसे सभी स्थानों का भ्रमण करते हुए उन स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। समस्त थाना क्षेत्रों में शान्ति-समितियों तथा महाशिवरात्रि कार्यक्रम के आयोजकों, शिविर प्रबन्धकों, भण्डारा प्रबन्धकों आदि के साथ जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गोष्ठी कर कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने हेतु योजना बना ली जाय।
नदी घाटों पर गोताखोर व बोट उपकरण आदि की हो व्यवस्था
सभी शिव मन्दिरों, जनपद में पड़ने वाले मार्गों, संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर विशेष सतर्कता बरती जाय। किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।नदी घाटों पर गोताखोर व बोट उपकरण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन किया जाये। समस्त धार्मिक स्थलों एवं उसके आस-पास चेकिंग हेतु प्रातःकालीन पोस्टर पार्टी का गठन कर नियमित चेकिंग करायी जाय।
महाकुंभ में बड़ी संख्या में सभी प्रदेशों के आ रहे श्रद्धालु
महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत भारी संख्या में श्रद्धालु सभी प्रदेशों से आ रहे हैं, जो प्रयागराज के साथ-साथ अन्य धार्मिक जनपदों यथा अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर आदि में भी दर्शन हेतु जा रहे हैं अतः प्रदेश के सभी जनपदों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाये। महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत प्रदेश के सभी जनपदों में रेलवे/मेट्रो व बस स्टेशनों पर पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में भीड़ नियंत्रण के लिए पूर्व से कार्ययोजना बनाकर पर्याप्त पुलिस बल तथा चेकिंग पार्टी तैनात करते हुये आवश्यक कार्रवाई की जाए।
प्लेटफार्मो की मॉनीटरिंग करते हुये खबरों पर सर्तक दृष्टि रखा जाये
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मो की मॉनीटरिंग करते हुये खबरों पर सर्तक दृष्टि रखा जाये तथा भ्रामक व आपत्ति जनक पोस्टों एवं अफवाहों का तत्काल संज्ञान लेते हुये वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय तथा अफवाहों का तत्काल खण्डन किया जाये।स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों व कर्मचारियों को सामयिक सूचना के प्रति सतर्क रखते हुये विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाये एवं विभिन्न अभिसूचना इकाईयों के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभप्रद सूचनाओं के आधार पर समय रहते प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।