/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/screenshot_2025-08-21-21-04-59-10_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-08-21-21-21-54.jpg)
अस्पताल पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी Photograph: (YBN)
लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 7 में डायरिया के तकरीबन एक दर्जन मरीज़ होने की सूचना पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी, अधीक्षक नागरिक स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र अलीगंज और प्रभारी चिकित्साधिकारी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम लखनऊ के साथ उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में 164 घरों का भ्रमण किया गया। इस दौरान सामान्य लक्षण के 10 मरीज मिले और 6 रोगियों को तत्काल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
क्षेत्र में फिर मिलें तीन नए मरीज़
वहीं आज देर शाम एक बार फिर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम की टीम द्वारा क्षेत्र में 240 घरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सामान्य लक्षण के 6 मरीज मिले और 3 रोगियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हालात बिगड़ते देख क्षेत्र में चिकित्सा कैम्प लगाकर रोगियों को उपचारित किया गया और आवश्यक औषधियां वितरित की गयी। क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव और जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।
मरीजों से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी
नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा क्षेत्र में एण्टी लार्वा रसायन का छिडकाव भी किया गया। साथ ही क्षेत्र में चिकित्सीय टीम की उपलब्धता के लिए अधीक्षक, नगरीय स्वास्थ्य सामुदायिक सेवा केन्द्र अलीगंज और प्रभारी चिकित्साधिकारी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम लखनऊ को क्षेत्र में निरन्तर निगरानी रखने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। क्षेत्र में रोगी वाहन की भी तैनाती कर दी गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा दी शाम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एन यादव और अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया गया साथ ही भर्ती मरीजों से मुलाकात की गई।