/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/dvsLsw1GoEnGvxCgMTxa.jpeg)
अयोध्या में यात्रियों का हुआ भव्य स्वागत
देश के धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों को बेहतर यातायात सुविधाओं से जोड़ने के प्रयास में एक और अहम कड़ी जुड़ गई है। सोमवार को हरियाणा के हिसार से उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर अयोध्या के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत हुई। इस ऐतिहासिक उड़ान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो डबल इंजन सरकार की उस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर समन्वय के साथ तीव्र विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।
पहली उड़ान का ऐतिहासिक स्वागत
हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद यह विमान दोपहर 12:35 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। विमान के आगमन पर एयरपोर्ट पर वाटर कैनन से सलामी दी गई, जो एक पारंपरिक सम्मान की प्रतीक मानी जाती है। यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद कुमार ने न केवल सभी यात्रियों को गुलाब के फूल भेंट किए, बल्कि उनके माथे पर तिलक भी लगाया गया। इस अवसर को खास बनाने के लिए एक छोटा समारोह भी आयोजित हुआ, जिसमें केक काटा गया और श्रद्धालुओं ने "जय श्रीराम" के उद्घोष से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। डायरेक्टर विनोद कुमार ने जानकारी दी कि यह सेवा सप्ताह में दो दिन—शुक्रवार और रविवार को—प्रदत्त की जाएगी। इससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को अयोध्या की यात्रा के लिए सुलभ और तेज माध्यम मिलेगा।
एक घंटे 45 मिनट में अयोध्या की यात्रा
इस उड़ान सेवा में ATR 72 विमान का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें 72 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। पहली उड़ान में ही 61 लोग अयोध्या पहुंचे और 42 यात्री अयोध्या से हिसार के लिए रवाना हुए। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि इस नई सेवा को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। फ्लाइट हर बार हिसार से अयोध्या तक की दूरी महज 1 घंटा 45 मिनट में पूरी करेगी, जिससे यात्रियों को सड़क या ट्रेन यात्रा की तुलना में काफी समय की बचत होगी।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
अयोध्या, जो प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि के रूप में श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, वहां राम मंदिर के निर्माण के बाद देश-विदेश से भक्तों का आगमन निरंतर बढ़ रहा है। ऐसे में हिसार जैसे शहरों से सीधी हवाई सेवा इस धार्मिक नगरी को और अधिक सुलभ बनाएगी। यह न केवल श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि स्थानीय पर्यटन, होटल व्यवसाय, रेस्टोरेंट, टैक्सी सेवा और अन्य सहायक उद्योगों को भी गति प्रदान करेगी।
अयोध्या का तेज़ी से बदलता चेहरा
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर अयोध्या को विश्वस्तरीय तीर्थनगरी के रूप में विकसित करने में जुटी हैं। सड़क विस्तार, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और अब देश के कई शहरों से सीधी हवाई सेवाएं—ये सब योजनाएं अयोध्या को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं। हिसार-अयोध्या फ्लाइट उसी श्रृंखला की एक और कड़ी है, जो दर्शाती है कि सरकार धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने को लेकर कितनी गंभीर है।
यात्रियों की प्रतिक्रिया अब अयोध्या दूर नहीं रही
फ्लाइट में सवार कुछ यात्रियों ने अपने अनुभव साझा किए। हिसार से आए कुणाल ने कहा कि हमें कभी उम्मीद नहीं थी कि हिसार जैसे छोटे शहर से सीधे अयोध्या जाने का अवसर मिलेगा। योगी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी ने जो किया है, वह सराहनीय है। वहीं, रेनू गिल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा किअब अयोध्या जाने में न तो थकान होगी, न ही वक्त की चिंता। अदिति गोयल, जो हिसार से आई थीं, उन्होंने हरियाणवी अंदाज़ में कहा कि प्रधानमंत्री हो तो मोदी जैसा हो।