Advertisment

Women's Day : बीबीएयू में महिला सशक्तीकरण पर चर्चा : ब्रिगेडियर जसविंदर बोलीं- परिस्थितियों को मानसिकता पर हावी न होने दें महिलाएं

ब्रिगेडियर डॉ. जसविंदर कौर भाटिया ने कहा कि नारी समाज की वह धुरी है, जिसके चारों ओर परिवार, समाज और पूरा संसार संचालित होता है। महिलाओं का योगदान न केवल पारिवारिक स्तर पर बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय स्तर पर भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
bbau

BBAU) में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर डॉ. जसविंदर कौर भाटिया ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि नारी समाज की वह धुरी है, जिसके चारों ओर परिवार, समाज और पूरा संसार संचालित होता है। महिलाओं का योगदान न केवल पारिवारिक स्तर पर बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय स्तर पर भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं को कभी भी अपनी परिस्थितियों को अपनी मानसिकता पर हावी नहीं होने देना चाहिए। जीवन में कठिनाइयां और चुनौतियां आती रहती हैं, लेकिन अगर महिलाएं एकजुट होकर अपने दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास के साथ कार्य करें, तो कोई भी बाधा उन्हें सफलता प्राप्त करने से नहीं रोक सकती। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, अधिकारों के प्रति जागरूक रहने समेत करियर, समाज और परिवार के सामंजस्य स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

सशक्त महिलाएं, प्रगतिशील समाज की नींव

बेसिक फैसिलिटीज फॉर वूमेन सेल, जेंडर चैंपियन समिति और मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 'त्वरित कार्यवाही (Accelerate Action)' थीम पर आयोजित कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. यूवी किरण ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सम्मान देना है‌। बेसिक फैसिलिटीज फॉर वूमेन सेल की चेयरपर्सन प्रो. सुमन मिश्रा ने कहा कि अगर समाज में लैंगिक असमानता एवं भेदभाव जैसी कुरीतियों को दूर करके महिलाओं को समान अवसर दिये जाये तो एक ऐसे समाज का निर्माण संभव है जो वास्तविक तौर पर सशक्त होगा। महिलाओं की उन्नति और सशक्तीकरण से मात्र दो परिवार ही नहीं बल्कि पूरा समाज लाभान्वित होकरन प्रगति पथ पर आगे बढ़ता है।

Advertisment

महिला शिक्षकों और कर्मचारियों का सम्मान

इस अवसर पर विश्वविद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा एवं योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जेंडर चैंपियन समिति की ओर से 3-5 मार्च तक आयोजित विभिन्न निबंध, पोस्टर मेकिंग, वाद- विवाद एवं एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता के विजेताओं, प्रतिभागियों और पुरुष एवं महिला श्रेणी में चयनित जेंडर चैंपियन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisment
Advertisment