/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/gcXhiwjQMoNVuQkdg74V.jpeg)
अवैध प्लाटिंग पर मंडलायुक्त हुई सख्त
लखनऊ में अवैध प्लाटिंग की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार को मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम बसंडा और देहवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें स्पर्श मेगा सिटी, सार्थक सिटी और सिमराह सिटी नाम से अवैध प्लाटिंग के प्रमाण मिले।
लापरवाही पर की कार्यवाही
मौके पर मिली अनियमितताओं को देखते हुए मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई और अवैध गतिविधियों पर निगरानी में लापरवाही के लिए जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक एवं अवर अभियंता भारत पांडे के विरुद्ध आरोप पत्र जारी किया। साथ ही शासन को पत्र भेजकर दोनों अधिकारियों के तत्काल निलंबन की संस्तुति की गई है।
एफआईआर और जेल भेजने के निर्देश
डॉ. जैकब ने सख्त लहजे में कहा कि जो भी डेवलपर अवैध प्लाटिंग में लिप्त पाए जाएँ, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी सरकारी अधिकारी की भूमिका ऐसे मामलों में पाई गई, तो उस पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के समय लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के सचिव विवेक श्रीवास्तव समेत संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि अवैध प्लाटिंग के मामलों में अब विलंब नहीं किया जाएगा और हर स्तर पर त्वरित और निर्णायक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।