/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/Y97bH5ZeHAWgAwRJXl0d.jpeg)
मंडलायुक्त ने जलभराव से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में जल निकासी व्यवस्था की तैयारी का जायजा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख नालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। इस दौरान डॉ. जैकब ने गोल्फ सिटी पुलिया, दयाल पैराडाइस चौराहा, जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर-2 के सामने स्थित नाला, वजीरगंज नाला वार्ड गोलागंज, अब्दुल अज़ीज़ रोड चौक, अहमद हसन कोठी अकबरी गेट चौक सहित कई जलभराव संभावित स्थलों का दौरा किया। मौके पर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जानकारी दी कि नालों की सफाई कार्य को प्राथमिकता के आधार पर तीव्र गति से किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अधिकांश स्थानों पर युद्धस्तर पर सफाई कार्य चलता पाया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी नालों की सफाई सुचारू रूप से चल रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/bKgz3eYs0L6TSRSIKcnF.jpeg)
मशीनरी और मैनपावर बढ़ाने के निर्देश
मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु से पहले मैनपावर और मशीनरी में बढ़ोतरी कर सफाई कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि बड़े नालों और ड्रेनेज सिस्टम की संरचनात्मक स्थिति की गहन समीक्षा कर मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। शहरी जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जलभराव स्थलों की मैपिंग कर एक समग्र ड्रेनेज मैकेनिज्म प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त उन्होंने नालों की ड्रेनिंग क्षमता का वैज्ञानिक आकलन कर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
यह भी पढ़ें- CM Yogi ने कहा, गति व गौरव के प्रतीक हैं अमृत स्टेशन
24x7 निगरानी और अतिरिक्त पंपों की व्यवस्था
मंडलायुक्त ने यह भी कहा कि जिन नालों में प्लास्टिक, पॉलीथीन आदि की अधिक मात्रा पाई जाती है, वहां लोहे की ग्रिल लगाकर कचरा एकत्र करने की व्यवस्था की जाए ताकि सफाई में आसानी हो। इसके साथ ही अतिरिक्त पंपों की व्यवस्था कर 24x7 निगरानी टीम तैनात करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने ने स्पष्ट किया कि बरसात के दौरान किसी भी नागरिक को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना चाहिए। यह कार्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार एवं नगर निगम के ज़ोनल अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- CM Yogi ने अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता संगोष्ठी का किया आगाज, बोले-साथ चलें विकास और पर्यावरण संरक्षण