Advertisment

मंडलायुक्त रोशन जैकब ने किया जनपद हरदोई के के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। मॉनसून राहत के साथ कई ज़िलों में आफत भी लाया है। जनपद हरदोई में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का मंडलायुक्त ने मंगलवार को निरीक्षण किया।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-19-16-49-02-60_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करती मंडलायुक्त Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब ने मंगलवार को बिलग्राम तहसील के राजघाट के आसपास मक्कू पुरवा, घासीपुरवा, चिरंजीपुरवा, कटरी बिलुही व कटरी परसोला समेत बाढ़ प्रभावित ग्रामों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से संवाद किया और प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सहायता के बारे में जानकारी ली। 

मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि बाढ़ शरणालयों को 24 घंटे सक्रिय रखा जाए। मेडिकल कैंप में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए। एंटी वेनम वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में रखी जाये और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्र में तैनात रहें। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्र में एम्बुलेंस की व्यवस्था सुचारु रखी जाए। पानी उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग कराई जाए तथा एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए। 

बाढ़ से प्रभावित पशुओं की भी मंडलायुक्त ने जताई चिंता

रोशन जैकब ने लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए क्लोरीन की गोलियां देने और प्रयोग की विधि के बारे में बताए जाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को राहत किट वितरित की जाए और जिन घरों में खाना पकाना संभव न हो उन्हें पका हुआ भजन उपलब्ध कराया जाए। आगे बोलते हुए जैकब ने कहा कि निजी पशुओं के लिए अलग से पशु शरणालय बनाए जाएं। पशुओं का टीकाकरण कराया जाए और पशुओं के भूसे चारे का भी पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किया जाए।

Advertisment
Advertisment