/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/Q3ZjtBxU4LMeIPgPsiwn.jpeg)
डीएम विशाख जी अय्यर ने अचानक की आरटीओ कार्यालय में छापेमारी
लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने शुक्रवार को अचानक ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ कार्यालय का दौरा किया। उनके साथ आई पुलिस टीम ने वहां सक्रिय दलालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन दलालों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ दलाल बचकर भागने में सफल रहे, जिसके बाद जिलाधिकारी ने उनके पीछा करने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया।
कार्यालय के पास बन रही अवैध बिल्डिंग सील
डीएम ने इस दौरान आरटीओ कार्यालय के पास बन रही अवैध बिल्डिंग को तत्काल सील करने का आदेश दिया। साथ ही, बिना लाइसेंस के चल रही कई दुकानों को भी सील कर दिया गया। जिलाधिकारी ने एक घंटे तक कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां पहुंचे आवेदकों से बातचीत की। उन्होंने अवैध वसूली करने वाले दलालों के बारे में भी जानकारी ली। इस ऑपरेशन में डीसीपी साउथ भी उनके साथ थे।
दलालों के सक्रिय होने और अवैध वसूली की मिली शिकायतें
जिलाधिकारी ने कहा की आरटीओ कार्यालय में दलालों के सक्रिय होने और अवैध वसूली की शिकायतें मिली थीं। इस कारण हमें मौके पर पहुंचकर छापेमारी करनी पड़ी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन ऑनलाइन प्रक्रिया को सख्ती से लागू करेगा, ताकि आवेदकों को दलालों की मदद की जरूरत न पड़े।
बिना लाइसेंस वाले जनसेवा केंद्रों पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कई बिना लाइसेंस वाले जनसेवा केंद्रों को पाया, जिन्हें बंद करने और संबंधित कॉमर्शियल भवनों को सील करने का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने आरटीओ कार्यालय और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी की जांच के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने एक हफ्ते में संदिग्ध गतिविधियों की पहचान कर उनसे पूछताछ करने और उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।