/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/screenshot_2025-08-20-22-44-01-13_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-08-20-22-52-50.jpg)
बक्शी का तालाब पहुंचे डीएम लखनऊ Photograph: (YBN)
लखनऊ जिलाधिकारी विशाख अय्यर द्वारा बाढ़ की स्थित और जल स्तर का जायज़ा लेने के दृष्टिगत तहसील बख्शी का तालाब क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लासा, अंगड़िया कला, सुल्तानपुर, बहादुरपुर और शिवपुरी का भ्रमण करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का बुधवार को जायज़ा लिया गया।
अधिकारियों को डीएम ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम लासा पहुंच कर जल भराव वाले क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए ग्राम वासियों से संवाद किया गया। ग्राम वासियों और ग्राम सचिव द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जल स्तर नीचे जा रहा है। ग्रामों में जल स्तर का जायज़ा लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि हर ग्राम पंचायतों में चारे/भूसे की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए कैंपों का आयोजन करना सुनिश्चित किया जाए और गौवंश के उपचार हेतु वेटरनरी डाक्टरों की तैनाती सुनिश्चित किया जाए।
राशन वितरण का दिया आदेश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा सभी ग्रामों में स्टीमर की समय सारणी, स्थापित कैंपों की लोकेशन की जानकारी और अन्य आवश्यक सूचनाएं ग्रामवासियों तक पहुंचने हेतु गाड़ी के द्वारा एनाउंसनमेंट/मुनादी की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रभावित ग्रामों में कोटेदारों द्वारा राशन वितरण में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सभी कोटेदार अपने अपने क्षेत्रों में राशन वितरण कराना सुनिश्चित करे, कहीं पर भी राशन सामग्री की कमी नहीं होनी चाहिए।
8 नांव से गांव पार कर रहे स्थानीय
भ्रमण के दौरान डीएम ने तहसीलदार बीकेटी को निर्देशित किया कि विशेषकर स्कूली बच्चों और वृद्धजनों के आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। आवागमन में किसी भी तरह की असुविधा न होने पाए। जिसके सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि ग्रामवासियों के आवागमन के लिए 8 नाव और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 1 स्टीमर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि मेडिकल कैंप में पेयजल को स्वच्छ रखने हेतु क्लोरिन की गोली और इसके उपयोग के संबंध में जागरूक करना सुनिश्चित किया जाए। जिसके सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक कैंपों के माध्यम से लगभग 5860 क्लोरिन की गोलियां वितरित की जा चुकी है।