/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/3o8umHGZs6YfXpax7LuJ.jpeg)
डीएम विशाख जी ने किया बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
लखनऊ की जिलाधिकारी विशाख जी ने आज जियामऊ स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा की वॉयस रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरों के जरिए परीक्षा के दौरान निगरानी रखी जाए। साथ ही उन्होंने पांच जोन और 14 सेक्टर के सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा केंद्रों पर निगरानी करने के आदेश दिए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी से ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कॉलेज की व्यवस्था पर भी गौर किया। उन्होंने कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या के बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि कॉलेज में चार शिक्षिकाएं, एक शिक्षा मित्र और 114 विद्यार्थी हैं। उन्होंने विद्यालय के कायाकल्प परियोजना के तहत की गई फ्लोर टाइलिंग, आरओ पेयजल स्टेशन और वाटर कूलर की व्यवस्था की भी सराहना की।
विद्यालयों में क्लासवार स्टडी मटेरियल
डीएम विशाख जी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से शहरी क्षेत्रों के सभी सरकारी विद्यालयों की वार्ड और जोनवार सूची तैयार करने का निर्देश दिया। इस सूची को नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा जाएगा, ताकि स्कूलों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने स्मार्ट क्लास के प्रभावी उपयोग के लिए जनपद के सभी विद्यालयों में क्लासवार स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया।