/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/FT6P8bytmU35yBgbgUMm.jpg)
भीषण गर्मी में रहीम नगर में पेयजल संकट Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। भीषण गर्मी के बीच सोमवार को नई बस्ती रहीम नगर में हजारों परिवार को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। सुबह से देर रात तक पानी नहीं मिला। यहां पंचवटी ट्यूबवेल से जलापूर्ति होती है। इस मोहल्ले में सोमवार सुबह से एक बूंद पानी नहीं आया, टंकियों में बचा पानी भी नहीं बचा। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। आस-पास सरकारी नल भी नहीं है तो लोग सबमर्सिबल को तलाशने लगे।
सुबह से नहीं आया पानी
स्थानीय निवासी सुनील, राजेश ने बताया सुबह छह बजे से पानी नहीं आया। दोपहर में एक बजे पानी आ जाता है मगर आज सप्लाई नहीं आने से पानी नहीं मिल सका। संजीव ने बताया क्षेत्रीय पार्षद हरिश्चंद्र लोधी से शिकायत की गई। जोन तीन के अधिशासी अभियंता सचिन यादव से शिकायत की गई। उनकी ओर से बताया गया कि अंतिम लाइन के घरों में देर से पानी पहुंचता है। यह समस्या होगी।
वक्त पर टैक्स, पानी नहीं
सुधीर, राकेश ने कहा यह बिल्कुल गलत है। सुबह छह बजे से नौ बजे पानी नहीं आया है। गर्मी में बिना पानी कैसे काम होगा। टैक्स समय से जमा किया जाता है मगर पानी समय पर भी नहीं मिलता है। लोगों की मानें तो जलकल का कोई अधिकारी तक देखने नहीं पहुंचा। जिससे स्थानीय निवासियों में काफी आक्रोश है। इलाके में हाल ही में जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता का तबादला हुआ है, लेकिन जनता का कहना है कि इससे भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। पाइपलाइन में एक बूंद पानी नहीं आ रहा। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
पार्षद तक को जानकारी नहीं
इलाके के पार्षद तक को ठीक से जानकारी नहीं है कि पानी क्यों नहीं आ रहा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या रोज की है मगर सोमवार को पूरे दिन पानी नहीं आया। इस समस्या पर अधिशासी अभियंता सचिन यादव का कहना है मुझे अभी चार्ज मिला है। समस्या को दिखवाता हूंं, इंजीनियर को समस्या निराकरण के निर्देश दिए गए हैं।